JOA-IT Pending Results: किसी भी बेरोजगार के लिए सबसे बड़ी त्रासदी बेरोजगारी ही होती है. जिन युवाओं ने अपनी जवानी सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए पढ़ाई में खपा दी, अब वे युवा हाड़ कंपा देने वाली ठंड में क्रमिक अनशन पर बैठने के लिए मजबूर हैं. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान इलाके में शिक्षित बेरोजगार अपनी मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं. विभिन्न पोस्ट कोड के अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग उठा रहे हैं. यह इंतजार आज का नहीं, बल्कि चार साल पुराना है. युवाओं के अपनी मांग उठाने पर सुक्खू सरकार के नुमाइंदे पूर्व सरकार की जवाबदेही तय करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं.


शुक्रवार को हुई हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक से पहले ही विभिन्न पोस्ट कोड के यह अभ्यर्थी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात करने के लिए पहुंच गए थे. शुक्रवार (9 फरवरी) को न तो मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई और न ही कैबिनेट मीटिंग में कोई भर्ती से जुड़ा कोई पुख्ता फैसला आया. हालांकि राज्य सरकार ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया. इन अभ्यर्थियों को कैबिनेट सब कमेटी का गठन नामंजूर है. यह सभी अभ्यर्थी चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित करने की बात करे.


अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर बेरोजगार युवा
शुक्रवार (9 फरवरी) को पूरी रात राज्य सचिवालय के बाहर गुजरने के बाद इन्हें शनिवार (10 फरवरी)  को छोटा शिमला से चौड़ा मैदान की अंबेडकर चौक पर लाकर शिफ्ट कर दिया गया है. शिमला में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षित बेरोजगार युवाओं में पोस्ट कोड 977, 903, 962 817, 980 और 930 के अभ्यर्थी शामिल हैं. अब यह युवा यहीं अपनी क्रमिक अनशन जारी रखे हुए हैं. यहीं इन युवाओं ने सांकेतिक प्रदर्शन कर कथित तौर पर सोई हुई सरकार को जगाने की भी कोशिश की. बेरोजगार युवाओं का कहना है कि सरकार ऐसे पोस्ट कोड का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करें, जिन पर कोई एफआईआर नहीं है. इसके अलावा जिन पोस्ट कोड में जांच चल रही है, उन पर भी सरकार कंडीशनल जॉइनिंग देने का काम पूरा करें.


जो वादा किया, उसे निभाओ!
हिमाचल प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं का कहना है कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग थी. सभी बेरोजगार युवाओं ने दिल खोलकर कांग्रेस का साथ दिया. अब जब कांग्रेस सत्तासीन हो चुकी है, तो अपना वादा नहीं निभा रही है. युवाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सत्ता में आने से पहले जो वादा किया था, उसे निभाना चाहिए. सत्ता में आने के बाद भी अलग-अलग मंचों से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित करने की बात कर चुके हैं, लेकिन परिणाम है कि आता ही नहीं. युवाओं का कहना है कि मुख्यमंत्री कई बार उनके सामने से निकल गए, लेकिन उन्होंने मुलाकात करने के लिए अपना काफिला नहीं रोका. शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने तय किया है कि जब तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होते, तब तक वह यहां से नहीं हटेंगे.


शिक्षित बेरोजगार युवाओं का राहुल गांधी के नाम संदेश
शिमला के चौड़ा मैदान में क्रमिक अनशन पर बैठे बेरोजगार युवाओं का कहना है कि वह 29 फरवरी तक का इंतजार करेंगे. 29 फरवरी को हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र खत्म होगा. अगर इस सत्र में भी कोई पुख्ता कदम नहीं उठाया जाता, तो वह शिमला से दिल्ली तक न्याय यात्रा निकालेंगे. पोस्ट कोड 980 के एक बेरोजगार अभ्यर्थी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकल रहे हैं. ऐसे में यह बेरोजगार युवा भी यात्रा निकालकर उन्हें बताएंगे कि कांग्रेस शासित प्रदेश में युवा कितने परेशान हैं? शिमला में बेरोजगार युवा प्रदर्शन जारी रखने के लिए आम लोगों से चंदा भी इकट्ठा कर रहे हैं. युवाओं ने कांग्रेस पार्टी को चेताया है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई, तो इसका खामियाजा उन्हें लोकसभा चुनाव में भी भुगतना पड़ेगा.