Shimla Traffic News: शिमला शहर में लगातार बढ़ रही लोगों की जनसंख्या और पर्यटकों की आमद बढ़ने की वजह से ट्रैफिक जाम बढ़ता चला जा रहा है. शहर के लोगों को रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. आलम यह है कि पीक आवर्स में दो किलोमीटर का सफर तय करने में भी घंटे का वक्त लग जाता है. ऐसे में शिमला शहर की ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए राज्य सरकार एक टनल बनाने जा रही है.
यह टनल नवबहार में पेट्रोल पंप के नजदीक से बनाना शुरू होगी. यह टनल सीधा इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज तक पहुंचेगी. 890 मीटर लंबी इस टनल को डबल लेन बनाया जाएगा. यहां रोजाना हजारों की संख्या में मरीज और उनके तीमारदार इलाज के लिए आते हैं.
टनल के निर्माण पर कितना आएगा खर्च
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि इस सुरंग को बनाने में 295 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके लिए 100 करोड़ रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं. इस महीने के अंत तक ही टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार शिमला शहर में समस्या का समाधान करने के लिए गंभीरता से काम कर रही है. इससे न केवल स्थानीय लोगों की परेशानी कम होगी, बल्कि शिमला घूमने के लिए आने वाले पर्यटक भी बिना किसी परेशानी के शिमला घूम सकेंगे.
ओवर हेड तारों को हटाने का काम जारी
इससे पहले हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिमला कार्ट रोड पर ऐसी सभी बाधाओं को दूर करने के भी निर्देश दिए थे, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम लगता है. सर्कुलर रोड को चौड़ा करने के लिए भी राज्य सरकार की ओर से 122 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. इससे रोजाना आवाजाही करने वाले लोगों की परेशानी कम होगी.
हिमाचल सरकार ने शहर में तीन हजार गाड़ियों की पार्किंग बनाने के लिए भी धनराशि जारी की है. इसके अलावा, शिमला शहर की खूबसूरती पर धब्बा बनी ओवरहेड तारों को भी अंडरग्राउंड करने की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए 23 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं.