Himachal News: हिमाचल विधानसभा में छह विधायकों ने ली शपथ, जानिए अब कितनी हो गई MLAs की संख्या?
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में आज छह नव निर्वाचित विधायकों ने शपथ ली है. बता दें कि विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने चार और बीजेपी ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
![Himachal News: हिमाचल विधानसभा में छह विधायकों ने ली शपथ, जानिए अब कितनी हो गई MLAs की संख्या? Himachal six newly elected MLAs took oath in Himachal Pradesh Assembly Ann Himachal News: हिमाचल विधानसभा में छह विधायकों ने ली शपथ, जानिए अब कितनी हो गई MLAs की संख्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/81c3667ea5d371a358f87fd09a4ea3e81718185905906743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Assembly: हिमाचल प्रदेश विधानसभा को आज 6 नए विधायक मिल गए हैं. नवनिर्वाचित विधायकों ने आज विधानसभा सचिवालय की पुस्तकालय कक्ष में पद व गोपनीयता की शपथ ली. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सभी 6 नए विधायकों को शपथ दिलवाई. इनमें धर्मशाला से सुधीर शर्मा, लाहौल स्पीति से अनुराधा राणा, सुजानपुर से रणजीत सिंह राणा, बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, गगरेट से राकेश कालिया और कुटलैहड़ से विवेक शर्मा ने शपथ ली.
इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर समेत कैबिनेट के अन्य सदस्य मौजूद रहे.
विधनासभा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद कहा कि नव निर्वाचित छह सदस्यों ने विधानसभा सदस्य पद की शपथ ग्रहण कर ली है. उन्होंने सभी नव निर्वाचित विधायकों को शुभकामनाएं दी. कुलदीप सिंह पठानिया ने उम्मीद जताई है कि सभी नए सदस्यों का सहयोग सदन की कार्यवाही के संचालन में मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि वह नवनिर्वाचित सदस्यों को पूरा संरक्षण भी देंगे.
इलाके के विकास को बताया प्राथमिकता
शपथ ग्रहण करने के बाद सभी ने नव निर्वाचित सदस्यों सुधीर शर्मा, अनुराधा राणा, रणजीत राणा, आईडी लखनपाल, राकेश कालिया और विवेक शर्मा ने खुशी जाहिर की. सभी छह नव निर्वाचित विधायकों ने अपने इलाके की जनता के लिए प्रतिबद्धता से काम करने की बात कही है. सभी छह नए सदस्यों में सुधीर शर्मा आईडी लखनपाल और राकेश कालिया पहले भी विधायक रह चुके हैं. सुधीर शर्मा और आईडी लखनपाल चौदहवीं यानी मौजूदा विधानसभा के ही सदस्य थे, जबकि अनुराधा राणा, रणजीत राणा और विवेक शर्मा पहली बार विधायक के तौर पर विधानसभा पहुंचे हैं.
अब कितनी हो गई विधायकों की संख्या?
आज छह नए विधायकों के शपथ लेने के बाद संख्या 59 से बढ़कर 65 हो गई है. कांग्रेस के पास 38 और बीजेपी के पास 27 विधायक हैं. जबकि 3 निर्दलीय विधायकों की सीटों पर अभी उपचुनाव होना है.
यह भी पढ़ें: Shimla: शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ने से बढ़ा ट्रैफिक,10 दिन में दो लाख गाड़ियों की एंट्री
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)