Himachal Snowfall: ऊंचाई वाले इलाकों में हुई भारी बारिश और बर्फबारी, तीन राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 350 सड़कें बाधित
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी की वजह से 3 राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 350 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक चंबा में सबसे अधिक 55.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
![Himachal Snowfall: ऊंचाई वाले इलाकों में हुई भारी बारिश और बर्फबारी, तीन राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 350 सड़कें बाधित Himachal Snow Heavy rains snowfall in high hills areas 350 roads blocked three National Highways Himachal Snowfall: ऊंचाई वाले इलाकों में हुई भारी बारिश और बर्फबारी, तीन राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 350 सड़कें बाधित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/17/fea254a3adc58e86feb8814556b1b2f61668655103544369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Snowfall Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले और जनजातीय इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी की वजह से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 350 से अधिक सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में, बर्फबारी के कारण बंद 450 से अधिक सड़कों में से 140 को खोल दिया गया है और उन्होंने कहा कि 357 सड़कें अभी भी बंद हैं.
इन इलाकों में हुई भारी बर्फबारी
अधिकारियों ने कहा कि लाहौल- स्पीति में सबसे अधिक 154 सड़कें, शिमला में 86, किन्नौर में 73, कुल्लू में 26, चंबा में 13, मंडी में तीन और कांगड़ा जिले में दो सड़कें अवरुद्ध हैं. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, राज्य भर में 540 ट्रांसफार्मर और 34 जलापूर्ति योजनाएं भी बाधित हुईं. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी वाले इलाकों में सड़कों पर से बर्फ हटाने के लिए कर्मियों और मशीनों को तैनात किया गया है और वे पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं. उन्होंने जानकारी दी कि किन्नौर जिले के पूह और काल्पा में क्रमश: 11 और 8.6 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है. वहीं शिमला के खादराला में छह सेंटीमीटर, लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी और केलांग में क्रमश: 4.8 सेंटीमीटर और तीन सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है.
चंबा में हुई सबसे अधिक बारिश
अधिकारियों ने यह भी बताया कि मध्य और कम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश हुई और चंबा में सबसे अधिक 55.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके बाद धर्मशाला में 25.3 मिलीमीटर, कांगड़ा में 20.6 मिलीमीटर, मनाली में नौ मिलीमीटर और पालमपुर में 6.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में इस मौसम की सामान्य बारिश 85.3 मिमी के मुकाबले 86.2 मिमी बारिश हुई है जो एक प्रतिशत अधिक है.
स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि दो फरवरी को मध्यम और अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों के कुछ हिस्सों में बारिश या बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा चार फरवरी तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. शिमला और किन्नौर के सेब उत्पादक इस बर्फबारी से खुश हैं क्योंकि उनका मानना है कि इससे फसल को लाभ होगा.
ये भी पढ़ें: Himachal Budget 2023: पहले बजट में नजर आएगा CM सुक्खू का विजन, आज से शुरू होगी विधायक प्राथमिकता बैठक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)