Himachal Soldier Martyred In Pulwama: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी मुठभेड़ (Pulwama Terrorist Encounter) के दौरान हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का एक लाल शहीद हो गया है. जिला शिमला के रामपुर उप मंडल से संबंध रखने वाले सिपाही पवन कुमार (Soldier Pawan Kumar) की आतंकी मुठभेड़ के दौरान शहादत हो गई. पवन कुमार पिथवी गांव के रहने वाले थे. उनकी शहादत की खबर के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी. जानकारी के मुताबिक, शहीद पवन कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार को श्रीनगर से शिमला लाया जाएगा. इसके बाद उनका शव पैतृक गांव पिथवी पहुंचेगा जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा.


आतंकियों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन के दौरान लगी गोली
पुलवामा के अवंतीपुरा में सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी. इसी  मुठभेड़ में पवन कुमार शहीद हो गए. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने कश्मीरी पंडित संजय कुमार की हत्या में शामिल आतंकवादियों को घेरा था. इसी स्पेशल ऑपरेशन के दौरान पवन कुमार को गोली लग गई. इस स्पेशल ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने भी दो आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकी कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल थे.


CM सुक्खू ने व्यक्त किया शोक
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी पवन कुमार की शहादत पर दु:ख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा में एक आतंकी हमले में रामपुर क्षेत्र के अंतर्गत किन्नू पंचायत के पिथवी गांव के जवान पवन कुमार की शहादत पर गहरा दु:ख हुआ है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत पवन कुमार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के वीर सपूत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देते आए हैं. इसके लिए पूरा राष्ट्र उनका सदैव ऋणी रहेगा.


यह भी पढ़ें:


Watch: स्कूल में होने लगे CM सुखविंद सिंह सुक्खू के राजनीतिक सलाहकार के चर्चे, ऐसा क्या कर दिया?