Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार का संकट थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. सबसे पहले राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी मंत्रिमंडल की बैठक खत्म होने से पहले ही बाहर चले गए. इसके बाद हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय में चल रही बैठक से शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर अचानक नाराज होकर निकल गए. इसके बाद उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री उन्हें वापस मना कर बैठक में लाए.






आखिर क्यों नाराज हो गए मिस्टर कूल?
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बेहद करीबी माने जाते हैं. हिमाचल प्रदेश की राजनीति में उनकी छवि 'मिस्टर कूल' के रूप में है. उन्हें शायद ही कभी हिमाचल प्रदेश में किसी ने गुस्सा करते हुए देखा हो, लेकिन जब शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर कैबिनेट की बैठक से बाहर निकले तो वह काफी भावुक नजर आए. इससे पहले की रोहित ठाकुर अपनी गाड़ी तक पहुंच पाते, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री उन्हें मना कर वापस कैबिनेट की बैठक में ले आए.


तस्वीरों में साफ नजर आ रहा संकट
शिमला से राज्य सचिवालय के शिखर सम्मेलन हॉल के बाहर से जो तस्वीर सामने आई हैं, उसमें देखा जा सकता है कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पहले रोहित ठाकुर को वापस लाने के लिए तेज दौड़ लगाते हैं. इसके बाद जब कुछ देर में वापस लौटते हैं, तो रोहित ठाकुर को समझा बुझाकर अंदर ले जाते हैं. हालांकि मीडिया के कैमरा के सामने दोनों ही मंत्रियों ने अपने हाव-भाव को नियंत्रित करने की कोशिश रखी.


ये भी पढ़ें: Himachal Political Crisis: 'रेवड़ियां बांटकर हो रही सरकार...', विपिन सिंह परमार का CM सुक्खू पर निशाना