HP govt plan free home stay to pregnant women: हिमाचल प्रदेश (Himachal) के दूरदराज इलाकों से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) सरकार बहुत जल्द गर्भवती महिलाओं को बड़ी सौगात देने वाली है. दरअसल, खबर यह है कि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों से जांच करवाने के लिए अस्पतालों में आने वाली गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग फ्री होम स्टे की सुविधा मुहैया कराएगी. होम स्टे पर आने वाला खर्च भी स्वास्थ्य विभाग ही उठाएगा. इस योजना को हकीकत में तब्दील करने के लिए बहुत जल्द हिमाचल के मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों के पास चल रहे होम स्टे संचालकों के साथ एक बैठक आयोजित करने की भी योजना है. 


दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में दूरदराज के इलाकों से हर रोज सैकड़ों गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए आती हैं. महिलाओं को गर्भावस्था के तीसरे और नौवें महीने में जच्चा-बच्चा की जांच करवाने के लिए अस्पताल पहुंचती हैं. अस्पतालों में भीड़ के चलते कई गर्भवती महिलाओं को उसी दिन उपचार नहीं मिल पाता है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को निजी होम स्टे में ठहरना पड़ता है. होम स्टे का खर्च अधिकांश महिलाएं वहन करने की स्थिति में नहीं होती हैं और उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 


फ्री होम स्टे की सुविधा मुहैया कराएगी सुक्खू सरकार


हिमाचल सरकार स्वास्थ्य विभाग इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दूरदराज क्षेत्रों से आने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए ठहरने की व्यवस्था करने जा रहा है. इतना ही नहीं बच्चे का जन्म होने के बाद भी महिलाएं अस्पताल जांच करने आती हैं तो उस दौरान भी उन्हें यह सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों के आसपास दर्जनों होम स्टे हैं. ये होम स्टे बेरोजगार युवाओं ने खोले हुए हैं. ऐसे में अगर हिमाचल सरकार गर्भवती महिलाओं को इन होम स्टे में अपने खर्च पर स्टे करवाती है तो बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने का बहुत बड़ा जरिया साबित होगा. साथ ही होम स्टे मालिकों की आय में इजाफा भी होगा. दूसरी तरफ महिलाओं को भी इससे काफी राहत मिलेगी. हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की सचिव एम सुधा ने कहा कि सरकार इस योजना पर काम कर रही है. बहुत जल्द इसका लाभ महिलाओं को मिलने की उम्मीद भी है. 


 ये भी पढ़ें:  Bharmaur MLA News: जनसभा छोड़ बच्चे का चेकअप करने लगे MLA डॉ. जनकराज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो