Himachal Pradesh: हिमाचल के शक्तिपीठों के अब घर बैठे हो पाएंगे दर्शन, भक्त ऑनलाइन बुक कर पाएंगे अनुष्ठान
E-Booking in Himachal Temples: हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब खास व्यवस्था की जा रही है. ये श्रद्धालु घर बैठे ही हवन, भंडारा और अनुष्ठान बुक कर पाएंगे.
![Himachal Pradesh: हिमाचल के शक्तिपीठों के अब घर बैठे हो पाएंगे दर्शन, भक्त ऑनलाइन बुक कर पाएंगे अनुष्ठान Himachal temples will be equipped with e connectivity read in detail ann Himachal Pradesh: हिमाचल के शक्तिपीठों के अब घर बैठे हो पाएंगे दर्शन, भक्त ऑनलाइन बुक कर पाएंगे अनुष्ठान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/d31ca6d227f7c494e908f87ac6050f4d1687262556253490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh News: देवभूमि (Devbhoomi) के रूप में विश्व विख्यात हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में शक्तिपीठ (Shaktipeeth) के दर्शन करने के लिए हर साल लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. अब सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रदेश के प्रमुख मंदिरों को ई-कनेक्ट (E-Connect) करने की पहल की है. इससे भक्तों को घर बैठे ही दर्शन की सुविधा मिलेगी.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) का कहना है कि ऊना जिला के प्रसिद्ध माता चिंतपूर्णी मंदिर (Chintpurni Temple) से शुरुआत करते हुए अब सरकार ने प्रदेश के मंदिरों और शक्तिपीठों में हवन, भंडारा और जागरण समारोहों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा देने के लिए एक पायलट परियोजना शुरू की है. इसके लिए सॉफ्टवेयर पर काम चल रहा है. इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से श्रद्धालु मंदिर के पुजारियों से जुड़ सकेंगे. साथ ही भक्त अनुष्ठानों के लिए बुकिंग कर सकेंगे और ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेंगे.
पूजा-अनुष्ठान की बुकिंग भी हो सकेगी ऑनलाइन
यह डिजिटल प्लेटफार्म भक्तों को विशेष पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त भी प्रदान करेगा. इन प्रयासों से श्रद्धालुओं को बेहतरीन आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त होगा. तीर्थ यात्रियों के अनुभव को और सुखद बनाने के लिए सरकार प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास पर भी काम कर रही है. 65 करोड़ रुपए की लागत से हमीरपुर जिला के बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर को विकसित करने का काम चल रहा है.
हिमाचल में धार्मिक पर्यटन बढ़ने की संभावना
हिमाचल प्रदेश के प्रमुख शक्तिपीठों के साथ मंदिरों में ई-कनेक्टिविटी होने के बाद प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा भक्तों को भी घर बैठे मंदिरों के बारे में जानकारी मिल सकेगी. घर बैठे ही भक्तों सुविधा अनुसार मंदिर आने की योजना तैयार कर सकेंगे. प्रदेश सरकार इस कदम को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में क्रांति के तौर पर देख रही है.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: शिमला के सैंज में स्थापित होगी वीरभद्र सिंह की प्रतिमा, सामने आया फर्स्ट लुक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)