Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में इन दिनों पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. वीकेंड पर बाहरी राज्यों से पर्यटक यहां घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. शिमला में लंबे वक्त से मौसम लगातार साफ बना हुआ है. ऐसे में यहां पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. दोपहर की धूप के बाद शाम को शिमला में बढ़ रही ठंड सैलानियों को खूब पसंद आ रही है. बड़े शहरों के मुकाबले शिमला में हवा भी साफ है. 


हालांकि फिलहाल शिमला में उम्मीद के मुताबिक पर्यटकों की आमद नहीं बढ़ी है, लेकिन आने वाले वक्त में यहां पर्यटकों की और बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है. दीपावली के बाद शिमला के साथ हिमाचल प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ेगी.


त्योहारी सीजन पर लोगों की भारी भीड़
त्योहारी सीजन के बीच बाजारों में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. दीपावली के त्यौहार के लिए लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. शहर के लोग दीपावली के लिए सजावट के साथ अन्य जरूरी सामान खरीद रहे हैं. इसके लिए बाजार में खूब भीड़ लगी हुई है. वीकेंड पर भी बाजार में खूब भीड़ देखी गई. अब रविवार को भी छुट्टी के चलते इसी तरह बाजारों में भीड़ रहने की उम्मीद है.


सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार
शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ने और त्योहारी सीजन के बीच सड़कों पर गाड़ियों की भी लंबी कतार देखी जा रही है. शिमला की मुख्य सड़क कार्ट रोड के साथ अन्य बिजी पॉइंट्स पर ट्रैफिक संचालन में भी परेशानी हो रही है. मंगलवार को दीपावली से पहले धन तेरस का त्यौहार भी मनाया जाना है. इस दौरान भी बाजारों में लोगों की भारी भीड़ लगने वाली है. धनतेरस पर सोना और गाड़ी खरीदने को शुभ माना जाता है. धनतेरस पर भगवान कुबेर और भगवान धन्वंतरि की पूजा कर लोग अच्छे भाग्य की आशा में सोना, चांदी और अन्य सामान खरीदते हैं. धनतेरस पूजा मुहूर्त का शुभ समय शाम 06:57 बजे से रात 08:21 बजे तक है. 


यह भी पढ़ें: 'इंडस्ट्रियल सेक्टर में 80 फीसदी हिमाचलियों को मिले रोजगार', उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के सख्त निर्देश