कुल्लू में मणिकर्ण की सड़कों पर हंगामा, पंजाब से आए पर्यटक ने तकरार के बाद रिवॉल्वर निकालकर धमकाया
Punjab Tourist Mankaran: कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पंजाब से आए एक पर्यटक और बस ड्राइवर के बीच तकरार हो गई. इसके लिए पर्यटक ने ड्राइवर को धमकाने के लिए रिवाल्वर तक निकाल लिया.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आ रहे हैं. इस बीच पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या भी हो रही है. ट्रैफिक जाम के अलावा हिमाचल की संकरी सड़कों पर लोगों का आवाजाही के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी में भी बस क्रॉस के दौरान रोड रेज का मामला सामने आया. यहां सड़क संकरी होने की वजह से बस और गाड़ी एक साथ क्रॉस नहीं हो पा रही थी. तभी बस ड्राइवर ने गाड़ी चला रहा है शख्स को गाड़ी पीछे करने के लिए कहा, लेकिन दोनों के बीच बहस हो गई.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
देखते ही देखते पंजाब से आए सैलानी ने रिवाल्वर निकाल ली और बस ड्राइवर को धमकाने लगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. मौके पर ही मौजूद एक दूसरे कर ड्राइवर ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल फोन पर शूट किया. जैसे ही पर्यटक ने रिवाल्वर निकाली, तो इससे आसपास के लोग भी डर गए. थोड़ी देर बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और कड़ी मशक्कत से पूरा मामला शांत करवाया. सोशल मीडिया पर भी इस पूरे घटनाक्रम पर लोग जमकर रोष व्यक्त कर रहे हैं.
मस्ती में नाम पर किया जा रहा हुड़दंग
मणिकर्ण घाटी में हुए इस पूरे घटनाक्रम पर एएसपी संजीव चौहान ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. लोगों ने भी मांग उठाई है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों की एंट्री से पहले अच्छी तरह उनकी गाड़ियों की जांच करें, ताकि इस तरह के मामले सामने न आए. इसी तरह हुड़दंग का एक मामला हिमाचल की राजधानी शिमला में भी पेश आया.
यहां पर्यटक मस्ती के नाम पर अपनी जान जोखिम में डालता हुआ नजर आया. एक पर्यटक अपनी गाड़ी से बाहर लटकता हुआ दिखाई दिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. शिमला पुलिस ने कर ड्राइवर का 2 हजार 500 रुपए का चालान कर उसे सबक सिखाया है.
ये भी पढ़ें: 'CM सुक्खू के हाथ की कठपुतली बने विधानसभा अध्यक्ष', जयराम ठाकुर ने बताया क्यों दिया ऐसा बयान?