Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला (Shimla) में टूरिस्ट सीजन की शुरुआत हो चुकी है. बड़ी संख्या में खूबसूरत पहाड़ों का दीदार करने के लिए सैलानी शिमला का रुख कर रहे हैं. शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी हुई है. इससे पर्यटन कारोबारी के चेहरे भी खासे खिले हुए हैं. सर्दियों के मौसम में प्रदेश भर में खिली हुई धूप का भी सैलानी जमकर मजा उठा रहे हैं. हालांकि, सुबह और शाम के वक्त पड़ रही शुष्क ठंड भी परेशानी का सबब बनी हुई है.


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. इनमें लाहौल स्पीति, चंबा और शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी. इसके अलावा शिमला शहर में भी बारिश की संभावना है. बर्फबारी और बारिश के बाद प्रदेश के सामान्य तापमान में भी गिरावट आएगी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने लोगों से एहतियात बरतने के लिए भी कहा है, क्योंकि ऐसे मौसम में वायरल फीवर का डर सताता रहता है.


25 दिसंबर से शिमला विंटर कार्निवाल की शुरुआत


शिमला में पर्यटकों का आकर्षित करने के लिए 25 दिसंबर से शिमला विंटर कार्निवाल की भी शुरुआत होने जा रही है. यह कार्निवल 31 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान शिमला पहुंचने वाले सैलानी यहां की संस्कृति के बारे में जान सकेंगे. इसके अलावा कार्निवल में लोग यहां के व्यंजनों का भी स्वाद चख सकेंगे. 15 दिसंबर से शिमला के साथ अन्य पर्यटन स्थलों में टूरिस्ट सीजन की शुरुआत हो चुकी है. यह सीजन फरवरी महीने तक चलेगा. जुलाई-अगस्त के महीने में हिमाचल प्रदेश में आई आपदा की वजह से पर्यटन कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ था. अब पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट आया है.


ये भी पढ़ें- Himachal Assembly Session: सिर पर गोबर की टोकरी रखकर विधानसभा पहुंचे BJP विधायक, जयराम बोले- 'सरकार को उसकी...'