Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद लगातार स्टेट यूनिवर्सिटी में बदलाव की सुगबुगाहट देखने को मिल रही है. हालांकि, नई सरकार बने लगभग 100 दिन का समय बीत जाने के बाद अब तक यूनिवर्सिटी में बड़े बदलाव नहीं हो सके हैं. इस बीच हिमाचल यूनिवर्सिटी के प्रो-कुलपति प्रोफेसर ज्योति प्रकाश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. प्रो-कुलपति ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. उन्होंने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है.
दरअसल, प्रो-कुलपति के पद पर प्रोफेसर ज्योति प्रकाश की नियुक्ति पूर्व में बीजेपी सरकार के वक्त हुई थी. ऐसे में इस पद पर जल्द ही नई नियुक्ति भी होनी थी, लेकिन प्रोफेसर ज्योति प्रकाश ने खुद ही पद से इस्तीफा दे दिया. इस इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस विचारधारा से संबंधित शिक्षकों ने पद के लिए लॉबिंग तेज कर दी है. जल्द ही इस सरकार इस पद पर नई नियुक्ति कर सकती है. हालांकि, हिमाचल यूनिवर्सिटी एक स्वायत्त संस्था है. यहां सीधे तौर पर सरकार का हस्तक्षेप नहीं रहता, लेकिन अनाधिकारिक तौर पर सरकार के आदेशों पर ही नियुक्तियां होती रही हैं.
कई अहम पदों पर नई नियुक्तियों का इंतजार
हिमाचल यूनिवर्सिटी अपने स्थाई कुलपति का भी इंतजार कर रही है. इसके अलावा मुख्य अधिष्ठाता अभियंता, अधिष्ठाता छात्र कल्याण और चीफ वार्डन जैसे अहम पदों में भी जल्द बदलाव की संभावना है. इसके लिए भी लगातार शिक्षक लॉबिंग कर रहे हैं. अब तक सिर्फ राष्ट्रीय स्वयंसेवक की विचारधारा वाले पर्यटन विभाग से डॉ. नितिन व्यास की जगह इतिहास विभाग के डॉ. विनय शर्मा को जगह दी गई है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर सिकंदर कुमार के सांसद बनने पर 19 मार्च 2022 से वाइस चांसलर का पद खाली है. इस पद पर 21 मार्च 2022 को केंद्रीय विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर एसपी बंसल को अतिरिक्त कार्यभार देखने का आदेश दिया गया था तब से लेकर अब तक वे काम देख रहे हैं.