Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में वोकेशनल शिक्षकों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म करने का फैसला ले लिया है. बीते 11 दिनों से लगातार दिन-रात प्रदर्शन कर रहे वोकेशनल शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से आश्वासन मिलने के बाद यह फैसला लिया है. गुरुवार देर शाम हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर वोकेशनल शिक्षकों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. हालांकि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को राज्य सचिवालय से अंबेडकर चौक तक की पांच किलोमीटर की दूरी को पार करने में 11 दिन का वक्त लग गया.
बैठक में बाद निकालेंगे समस्या का समाधान
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार वोकेशनल शिक्षकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर बातचीत करेगी और बातचीत के बाद कोई रास्ता निकाला जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने वोकेशनल शिक्षकों से धरना प्रदर्शन खत्म कर वापस घर लौटने के लिए कहा. धरना प्रदर्शन पर बैठे कई शिक्षकों को कंपनियों की ओर से 25 नवंबर तक वापस स्कूल में काम पर न लौटने की स्थिति में टर्मिनेट का नोटिस भी जारी कर दिया गया था.
बातचीत के बाद ही निकलेगा परेशानी का हल- शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि बातचीत के बाद ही परेशानी का हल निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि वह 12 नवंबर को वोकेशनल शिक्षकों से के साथ बैठक करना चाहते थे, लेकिन परिवार में एक दु:खद दुर्घटना होने की वजह से वह मिल नहीं सके थे. उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और बातचीत के साथ ही वोकेशनल शिक्षकों की मांगों पर विचार कर पूरा करने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि बीते 11 दिनों से लगातार शिक्षक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. विशेष तौर पर महिला शिक्षक इस दौरान परेशान हुई हैं. ऐसे में यह प्रदर्शन खत्म कर दिया जाना चाहिए.
प्रदर्शन खत्म करने का लिया फैसला- ढटवलिया
वहीं हिमाचल प्रदेश वोकेशनल टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विनी ढटवलिया ने बताया कि उन्हें शिमला में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को 11 दिन हो गए. आज शिक्षा मंत्री ने उनसे मुलाकात की और उनकी मांगों को लेकर संभव कदम उठाने की बात कही है.
अश्विनी ढटवलिया ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षकों की प्राथमिक मांग निजी कंपनियों को बाहर कर वेतन सीधे सरकार से लेने की है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने व्यवसायिक शिक्षकों से उनकी बात पर भरोसा जताने की अपील की है.
साथ ही जल्द इस मसले पर संज्ञान लेने का आश्वासन दिया है. शिक्षा मंत्री की ओर से व्यवसायिक शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को जल्द बुलाकर मसला हल करने की बात कही गई है. ऐसे में व्यवसायिक शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार वादे के मुताबिक उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो वह दोगुनी ताकत के साथ वापस धरना प्रदर्शन करने के लिए जुट जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: संजौली मस्जिद मामले में जिला अदालत ने खारिज की स्थानीय लोगों की एप्लीकेशन, अब सोमवार को सुनवाई