एक्सप्लोरर
Advertisement
Himachal Weather: मानसून के दौरान बारिश में 41 फीसदी की कमी, जुलाई में भी सामान्य से कम बरसे बादल
Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान बारिश में कमी दर्ज की गई है. प्रदेश में अब तक सामान्य से 41 फ़ीसदी कब बारिश हुई है.
Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून सीजन के दौरान कम बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, अब तक मानसून में सामान्य से 41 फ़ीसदी कम बारिश हुई है. जुलाई महीने में भी सिर्फ जिला मंडी और जिला कांगड़ा में ही सामान्य के आसपास बारिश दर्ज की गई. अन्य 10 जिलों में सामान्य से बेहद कम बारिश दर्ज की गई है. इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में मानसून का ढीला पड़ना है.
शिमला में 26.4 मिलीमीटर बारिश
बीते 24 घंटे की बात करें, तो प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई है. हालांकि अब तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में उतनी बारिश नहीं हुई, जितनी मानसून सीजन के दौरान सामान्य तौर पर होती रही है. गुरुवार रात प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नाहन में हुई. यहां 63.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा कंडाघाट में 48.0, धौलाकुआं में 39.5, पच्छाद में 27.3 और शिमला में 26.4 मिलीमीटर बारिश हुई.
कई हिस्सों में चलीं तेज हवाएं
इसके अलावा रिकांगपिओ में 51.85, धौलाकुआं में 57.04 और बजौरा में 40.74 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली. शिमला और नाहन के कई हिस्सों में लोगों को तूफान का भी सामना करना पड़ा. बीते 24 घंटे में कुकुमसेरी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री और बिलासपुर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, 22 जुलाई और 23 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके लिए कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा प्रदेश में 25 जुलाई तक मौसम खराब रहने का ही अनुमान है.
धौलाकुआं में 33.1 डिग्री अधिकतम तापमान
बीते 24 घंटे में तापमान पर नजर डाली जाए, तो डलहौजी में 24.9, चंबा में 35.6, कुकुमसेरी में 27.5, भरमौर में 28.6, धर्मशाला में 30.0, कांगड़ा में 34.0, पालमपुर 29.5 देहरा में 34.0, हमीरपुर में 26.6, ऊना में 37.0, मंडी में 33.8, नारकंडा में 22.5, कुफरी में 22.4, कसौली में 27.3, सोलन में 31.0, कल्पा में 25.8, ताबो में 32.1, समधो 26.9, नाहन में 28.9 और धौलाकुआं में 33.1 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion