Himachal Floods: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में जुलाई-अगस्त के महीने में हुई बारिश ने जमकर तांडव मचाया. प्रदेश भर से नुकसान की खबरें सामने आईं. हिमाचल प्रदेश आपदा प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक, 24 जून से लेकर अब तक 92 दिनों में हिमाचल को 8679.94 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. प्रदेश में अब तक 430 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, जबकि अलग-अलग घटनाओं में 429 लोगों लोग घायल भी हुए. प्रदेश में 24 जून से लेकर अब तक 165 भूस्खलन और 72 फ्लैश फ्लड की घटनाएं रिकॉर्ड की जा चुकी हैं.


किस विभाग को कितना नुकसान?


हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग को झेलना पड़ा है. लोक निर्माण विभाग को 2941.54 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जल शक्ति विभाग को 2119.10 करोड़ रुपए, बिजली विभाग को 1740.16 करोड़ रुपए, बागवानी विभाग को 173.30 करोड़ रुपए, शहरी विकास विभाग को 88.82 करोड़ रुपए, कृषि विभाग को 357.52 करोड़ रुपए, ग्रामीण विकास विभाग को 369.53 करोड़ रुपए, शिक्षा विभाग को 118.90 करोड़ रुपए, मत्स्य उत्पादन विभाग को 13.91 करोड़ रुपए, स्वास्थ्य विभाग को 44.01 करोड़ रुपये, जबकि अन्य विभागों को कल 125.39 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.


2 हजार 615 घर पूरी तरह तबाह


हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के चलते 11 हजार 022 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ, जबकि 2 हजार 615 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इसके अलावा 5 हजार 910 पशु घर और 318 दुकानों को भी नुकसान हुआ है. प्रदेश भर में हुई अलग-अलग घटनाओं में 39 लोग अभी लापता हैं. इनमें छह सड़क दुर्घटना, पांच डूबने, आठ भूस्खलन और 20 लोग बाढ़ में बहने की वजह से लापता हो चुके हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, आने वाले तीन दिन तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. सितंबर महीने के अंत तक हिमाचल से मानसून की रुखसती भी हो जाएगी.


ये भी पढ़ें:- Shimla Road Accident: कार वाले की 'गलती' और 50 फीट नीचे जा गिरा ट्रक, सामने आया हादसे का हैरान करने वाला VIDEO