Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में 13 अप्रैल से एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा. इस दौरान हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, जबकि कम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है. बर्फबारी और बारिश की वजह से प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आएगी. फिलहाल प्रदेश में तापमान सामान्य चल रहे हैं. 


ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिला में भारी बारिश की संभावना है. इन्हीं दिनों में प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी होगी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने धूल भरी आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है.






तापमान में भी आएगी गिरावट 


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि तीन दिन तक बर्फबारी, बारिश, आंधी और ओलावृष्टि के चलते सामान्य तापमान में गिरावट आएगी. इसके बाद मौसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान है. मौसम साफ होने के बाद प्रदेश के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि इस बार प्रदेश में मानसून भी सामान्य रहने का अनुमान है. इस साल अब तक प्रदेश में अच्छी बर्फबारी और बारिश हुई है.


आज कहां रहा कितना डिग्री तापमान?


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, आज सुंदरनगर में 32.2, शिमला में 23.0, भुंतर में 28.0, कल्पा में 18.3, धर्मशाला में 27.0, ऊना में 35.2, नाहन में 31.2, केलांग में 10.7, पालमपुर में 29.6, मनाली में 22.2, कांगड़ा में 32.4, मंडी में 30.8, बिलासपुर में 33.8, चंबा में 31.4 और नारकंडा में 16.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें: Himachal Lok Sabha Election 2024: विक्रमादित्य सिंह कहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? शिमला से विनोद सुल्तानपुरी का नाम लगभग तय!