Himachal Pradesh Weather Forecast: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश से दो अक्टूबर को मानसून की विदाई हो चुकी है. मानसून विदा होने से लेकर अब तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लगातार धूप खिली हुई है.


एक-दो स्थानों पर हुई बारिश को छोड़कर राज्य के ज्यादातर इलाकों में धूप ही खिली हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर महीने के आखिर तक मौसम साफ बने रहने का ही पूर्वानुमान है.






अक्टूबर महीने के आखिर तक नहीं बरसेंगे बादल
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे राज्य में मौसम इन दिनों साफ बना हुआ है. आने वाले दिनों में भी मौसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान है. एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना तो है, लेकिन इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है.


उन्होंने बताया कि अक्टूबर महीने में अमूमन कम ही बारिश रिकॉर्ड की जाती है. जैसे-जैसे सर्दी का मौसम नजदीक आएगा, वैसे-वैसे राज्य में बारिश और बर्फबारी की एक्टिविटी बढ़ेगी. फिलहाल, अक्टूबर महीने के अंत तक मौसम साफ ही रहेगा.


ताबो में सबसे कम -0.9 डिग्री न्यूनतम तापमान
वहीं, बीते 24 घंटे की बात करें तो ऊना में सबसे ज्यादा 34.2 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. ताबो में सबसे कम -0.9 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. पालमपुर में 7.0 मिलीमीटर बारिश भी रिकॉर्ड की गई है, जो नाममात्र ही है.


राज्य के अलग-अलग हिस्सों के अधिकतम तापमान पर नजर डालें, तो डलहौजी में 16.5, चंबा में 29.9, भरमौर में 24.4, कांगड़ा में 29.6, धर्मशाला में 27.1, पालमपुर में 25.5 और देहरा में 28.0 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.


शिमला में 22.4 डिग्री अधिकतम तापमान 
वहीं, कुकुमसेरी में 25.8, केलांग में 18.2, मनाली में 22.0, नेरी में 32.5, मंडी में 29.2, भुंतर में 30.2, सैंज में 27.1, मंडी में 29.2, सुंदरनगर में 29.8, बिलासपुर में 32.7, मशोबरा में 21.0, शिमला में 22.4, कसौली में 23.0, सोलन में 28.5, नाहन में 27.9, धौला कुआं में 30.8, कल्पा में 20.4, समधो 2 में 20.0 और सेओबाग में 29.5 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. राज्य में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव दर्ज नहीं हुआ है.


ये भी पढ़ें: Himachal News: दिवाली के मौके पर HRTC चलाएगा 100 से ज्यादा स्पेशल बसें, इन शहरों से मिलेगी सीधी सुविधा