Himachal Weather Update: पहाड़ों में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, किस दिन से हिमाचल में होगी बर्फबारी?
Himachal Weather: हिमाचल में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है.
Himachal Weather Forecast: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बर्फबारी और बारिश देखने के लिए मिल सकती है. इससे पर्यटकों, पर्यटन कारोबारी और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 26 और 27 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में लाइट इंटेंसिटी के साथ पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहा है. इससे हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. हालांकि इसका कम ही असर देखने के लिए मिलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने चंबा, लाहौल स्पीति और किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जाहिर की है. वहीं, इस दौरान कुल्लू, कांगड़ा और शिमला के भी ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है.
अच्छी बर्फबारी के साथ होगी मार्च महीने की शुरुआत
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 28 फरवरी को मौसम साफ रहने के बाद 29 फरवरी से एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ेगा. एक अन्य अधिक प्रभाव वाला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इससे हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. इस पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर 29 फरवरी से 3 मार्च तक मौसम खराब रहने का अनुमान है. इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बर्फबारी होगी और तापमान में गिरावट आएगी. स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से बर्फबारी और बारिश के दौरान सतर्क रहने की अपील की है.
तेज हवाओं की वजह से नहीं हुई अच्छी बर्फबारी
बीते दिनों भी मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया था. हालांकि करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो गया. इससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी पूर्वानुमान के मुताबिक नहीं हो सकी. इसके अलावा मैदानी इलाकों में भी तेज हवाएं चलने की वजह से बारिश का असर कम पड़ गया. इस दौरान प्रदेश के करीब हर जिले में तेज हवाओं ने लोगों को परेशान करके रखा.