Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.


राज्य सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. ऑरेंज अलर्ट के साथ ही राज्य में फ्लैश फ्लड और भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है. प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों के नजदीक न जाने की अपील की है. इसके अलावा भूस्खलन संभावित इलाकों से भी दूर रहने के लिए कहा गया है.






अलर्ट के दौरान ध्यान रखने वाली बातें


• बारिश के कारण विजिबिलिटी कम रहेगी.


• चट्टानों के गिरने का ख़तरा बढ़ेगा.


कौन सी सावधानी हैं जरूरी?


• गैर-ज़रूरी यात्रा से बचें.


• नदी-नालों के पास न जाएं.


• दो पहिया वाहनों का प्रयोग कम करें.


• गाड़ी चलाते वक्त अचानक ब्रेक लगाने से बचें.


• संकरे पहाड़ी रास्तों से सफ़र न करें.


• यात्रा के दौरान मौसम की जानकारी लेते रहें.


• आपातकालीन स्थिति में 112 डायल करें.


मानसून सीजन में कुल 161 लोगों की मौत


हिमाचल प्रदेश में 27 जून से लेकर 5 अगस्त तक मानसून सीजन के दौरान कुल 161 लोगों की मौत हुई. इनमें 87 लोगों की मौत अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में हुई. प्रदेश में 27 जून से लेकर अब तक 37 बादल फटने और फ्लैश फ्लड की घटना हुई हैं. इनमें 11 लोगों की जान गई. इन घटनाओं में 83 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और 38 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ. इसके अलावा 14 दुकान, 23 पशुघर और 56 पशु भी इसकी चपेट में आ गए. वहीं, बात अगर भूस्खलन की घटनाओं की करें तो 27 जून से लेकर 5 अगस्त तक 18 भूस्खलन की घटनाएं हुई. भूस्खलन की घटनाओं में एक व्यक्ति की जान गई. चार लोग घायल हुए और एक मकान को पूरी तरह नुकसान पहुंचा.


ये भी पढ़े: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्त से शुरू, जानिए क्यों हंगामेदार होने के हैं आसार?