एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पहाड़ी राज्य में मंडराया बाढ़ का भी खतरा? हिमाचल के इन पांच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
Himachal Monsoon: हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की गई है.
Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले 24 घंटे में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी में कई स्थानों पर गरज बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लोगों से एहतियात पर रखने की अपील की गई है.
बारिश के दौरान फ्लैश फ्लड का भी खतरा
बारिश के दौरान भूस्खलन, जमीन धंसने और फ्लैश फ्लड का खतरा बना रहता है. इसके अलावा नदी और नालों में भी बारिश की वजह से अचानक जलस्तर बढ़ने की संभावना रहती है. ऐसे में लोगों को गैर-जरूरी यात्रा टालने के लिए भी हिदायत दी गई है. इसके अलावा नदी और नालों के नजदीक न जाने के लिए भी कहा गया है.
भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट...
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) July 12, 2024
अगले 24 घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी में कई स्थानों पर गरज-बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
Issued by : IMD Shimla
Issued on : 12 Jul, 12:00@ABPNews pic.twitter.com/Xe4T7oIfJA
बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम?
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, राज्य में 18 जुलाई तक मौसम खराब रहने का अनुमान है. बीते 24 घंटे की बात करें, तो कुकुमसेरी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस और जिला ऊना में सबसे अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 24 घंटे में धर्मशाला में 12.6, पालमपुर में 6.2, शिमला में 3.5, डलहौजी में 3.0, कांगड़ा में 2.3 चंबा, में 2.0 और सराहन में 2.0 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा रिकांगपिओ में 64, धर्मशाला में 42 , ताबो में 40 और बजौरा में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली. कांगड़ा और शिमला के कुछ हिस्सों में लोगों को तूफान चलने से भी परेशानी हुई.
49 जगह पर बिजली आपूर्ति बाधित
हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश की वजह से 150 से ज्यादा सड़के बंद हो गई थी. इन सड़कों को बहाल करने का काम पूरा हो चुका है. फिलहाल प्रदेश में सिर्फ 10 सड़कें बंद हैं. इनमें जिला कांगड़ा में तीन, जिला मंडी के धर्मपुर सब डिवीजन में तीन और जिला शिमला के रामपुर सब डिवीजन में तीन सड़कें शामिल हैं. इसके अलावा 49 जगह पर बिजली और एक जगह पर जलापूर्ति बाधित है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement