Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में फिर करवट लेगा मौसम, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार
Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कम तीव्रता वाले पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय होने से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी.
![Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में फिर करवट लेगा मौसम, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार Himachal Weather Forecast snowfall in high altitude areas shimla Rohtang mausam ann Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में फिर करवट लेगा मौसम, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/6e2d807de87543adfb613c33d043f0231710841241328694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 21 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. हालांकि यह पश्चिमी विक्षोभ कम तीव्रता (Lower Intensity Western Disturbance) वाला है. ऐसे में इसका असर पूरे प्रदेश में नजर नहीं आएगा.
सुबह 8:30 बजे कहां कितना डिग्री तापमान?
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में 20 मार्च के बाद एक बार फिर मौसम बदल जाएगा. 21 मार्च 23 मार्च तक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसका असर प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में नजर आएगा. इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी. प्रदेश भर में 21 मार्च 23 मार्च तक ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. इससे तापमान में भी कुछ हद तक गिरावट आएगी.
हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कम तीव्रता वाले पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय होने से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी.@ABPNews #WeatherUpdate #WeatherModification pic.twitter.com/ysLQVlz25q
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) March 19, 2024
20 मार्च तक साफ बना रहेगा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि आने वाले 48 घंटे में मौसम साफ रहेगा. 21 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और फिर इसका असर ऊंचाई वाले इलाकों में नजर आएगा. इस दौरान जिला लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और शिमला की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी. डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि इन दिनों प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है. इससे प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है. आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: Himachal News: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का CM सुक्खू पर पलटवार, 'अब झूठ बोलना छोड़ दें...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)