Himachal Weather: 13-14 मार्च से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, ऊंचाई वाले इलाकों में फिर होगी बर्फबारी
Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश में 13-14 मार्च से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इस दौरान प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी.
![Himachal Weather: 13-14 मार्च से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, ऊंचाई वाले इलाकों में फिर होगी बर्फबारी Himachal Weather Forecast Western disturbance active again snowfall in high altitude areas ann Himachal Weather: 13-14 मार्च से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, ऊंचाई वाले इलाकों में फिर होगी बर्फबारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/11/0ee0b434dc67b4166b6ab301b306a5a11710168906663694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में 13 मार्च से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. इसके प्रभाव से प्रदेश के ऊंचाई वाले जिलों में हल्की बर्फबारी होने के आसार हैं. इस दौरान प्रदेश के मध्यवर्ती और निचले इलाकों में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, प्रदेश में यह पश्चिमी विक्षोभ दो दिनों तक सक्रिय रहेगा. इसके बाद हिमाचल प्रदेश में आगामी 20 मार्च तक मौसम के साफ बने रहने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक डॉ. संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में भी हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति और जिला किन्नौर में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ. इसका असर आज यानी 11 मार्च तक प्रदेश में देखने को मिलेगा. सोमवार सुबह से ही शिमला और उसके आसपास के इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं.
13-14 मार्च से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, ऊंचाई वाले इलाकों में होगी बर्फबारी@ABPNews#WeatherUpdate pic.twitter.com/WsxtgVn0Gm
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) March 11, 2024
मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 13 मार्च और 14 मार्च को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसमें चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और शिमला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, इस दौरान प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि, बिजली और गर्जन होने की भी हो सकती है. हालांकि 14 मार्च के बाद प्रदेश में इसका असर काम होता नजर आएगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद आगामी 20 मार्च तक हिमाचल प्रदेश में मौसम के साफ बने रहने की संभावना है.
ऊना में सबसे अधिक तापमान
इस दौरान प्रदेश के दोपहर के तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में ऊना में सबसे अधिक 27 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी शिमला में 19 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक है. उन्होंने कहा कि इसी के साथ प्रदेश में धीरे-धीरे दिन के तापमान में दो डिग्री से तीन डिग्री की बढ़त देखने को मिलेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)