बारिश से जुड़ी आपदाओं में 124 लोगों की मौत, जानें अगले दो दिनों में हिमाचल का कैसा रहेगा मौसम?
Weather Update: अगले दो दिनों के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट में चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, मंडी, सोलन, सिरमौर और शिमला शामिल हैं. दो अगस्त तक हिमाचल के अन्य हिस्सों में मौसम खराब रहने का भी अनुमान है.
![बारिश से जुड़ी आपदाओं में 124 लोगों की मौत, जानें अगले दो दिनों में हिमाचल का कैसा रहेगा मौसम? Himachal Weather IMD orange alert for medium rainfall in Chamba Kangra Kinnaur Mandi Solan ANN बारिश से जुड़ी आपदाओं में 124 लोगों की मौत, जानें अगले दो दिनों में हिमाचल का कैसा रहेगा मौसम?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/30/4ce25202512daee25217ba006a25a3271722358791967211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में 27 जून से लेकर अब तक 124 लोगों की जान जा चुकी है. सबसे ज्यादा 123 मौत कांगड़ा जिले में हुई है. मानव जीवन का नुकसान मानसून की बारिश से जुड़ी आपदाओं में हुआ है. बिलासपुर में नौ, चंबा में आठ, हमीरपुर में पांच, कुल्लू में 10, किन्नौर में पांच, लाहौल स्पीति में एक, मंडी और शिमला में 14-14 सिरमौर में 11, सोलन में 15 और ऊना में नौ लोगों की जान गई है. इनमें 62 मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुई हैं.
इसके अलावा राज्य में हुई अलग-अलग आपदा की घटनाओं में 230 लोग घायल भी हुए. इन घटनाओं में चार लोग अब भी लापता हैं. इनमें दो कल्लू, एक शिमला और एक लाहौल स्पीति का व्यक्ति शामिल है. राज्य में अब तक 83 पशुओं की भी जान जा चुकी है. इनमें चंबा में 14, हमीरपुर में दो, कांगड़ा में नौ, किन्नौर में छह, कुल्लू में 23, मंडी में 12, सोलन में एक, ऊना में चार और सिरमौर में 12 पशु शामिल हैं. इससे 17.695 लाख का नुकसान हो चुका है. राज्य में अब तक 292.838 लाख की निजी संपत्ति को भी नुकसान हुआ है.
सरकारी संपत्ति को भी भारी नुकसान
वहीं, बात अगर सरकारी संपत्ति की करें तो बागवानी और कृषि के क्षेत्र में भी भारी नुकसान पहुंचा है. कृषि क्षेत्र में 132.64 लाख और बागवानी को 13995.835 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. लोक निर्माण विभाग को एक 8300.07 लाख, जल शक्ति विभाग को 9285.64 लाख और ऊर्जा विभाग को 28.46 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इस तरह अब तक सरकारी क्षेत्र में कुल नुकसान का आंकड़ा 42,549.18 लाख रुपये है.
सात जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को राज्य के सात जिलों में मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिनों के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट में चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, मंडी, सोलन, सिरमौर और शिमला शामिल हैं. प्रदेश के अन्य हिस्सों में दो अगस्त तक मौसम खराब रहने का भी अनुमान है. बारिश का अलर्ट देखते हुए प्रदेश सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.
हिमाचल में 21 पोस्ट कोड के नतीजे जल्द घोषित, CM सुक्खू ने किया 30 हजार पद सृजित करने का दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)