(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal Weather: हिमाचल में सुस्त पड़ा मानसून, जानिए कब से पकड़ेगा रफ्तार, बारिश से पहले जारी अलर्ट
Himachal Monsoon: बंगाल की खाड़ी में मानसून के कमजोर पड़ने का असर हिमाचल प्रदेश पर भी देखा जा रहा है. बादलों की गड़गड़ाहट के बावजूद बारिश का इंतजार बना हुआ है.
Himachal Pradesh Monsoon Alert: हिमाचल प्रदेश में मानसून सुस्त पड़ गया है. बंगाल की खाड़ी का असर हिमाचल प्रदेश में भी नजर आ रहा है. बादल छाये रहने के बावजूद बीते कुछ दिनों से बदरा नहीं बरसे हैं. सीजन में सामान्य से 25 फीसदी कम बारिश हुई है. कई जगहों पर धूप खिलने के साथ बादल छाये रहे. उमस और गर्मी ने एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में मानसून की गतिविधि हल्की हुई है. इसका असर हिमाचल प्रदेश में नजर आ रहा है. हालांकि 17 जुलाई के बाद राज्य में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बारिश का अनुमान है. प्रदेश में मंगलवार तक उमस और गर्मी का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आने वाले वक्त में भी सामान्य से ज्यादा बारिश नहीं होगी.
रविवार को कहां कितनी बारिश?
रविवार को सुंदरनगर में 36.8, राजगढ़ में 19.0, रेणुका में 15.2, कसोल में 13.0, पंडोह में 12.0, पांवटा साहिब में 8.2, करसोग में 8.1, गौहर में 7.0, सोलन में 4.4, कुफरी में 4.0, सराहन में 2.0, कल्पा में 1.6, नाहन में 1.2 और बंजार में 1.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
एहतियात बरतने की मिली सलाह
हिमाचल प्रदेश में बीते साल मानसून के दौरान भारी बारिश हुई थी. हालांकि इस सीजन में बारिश सामान्य होने का ही पूर्वानुमान है. बावजूद इसके जिला प्रशासन और आपदा प्राधिकरण की ओर से लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. खासकर हिमाचल प्रदेश घूमने आने वाले पर्यटकों से सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है. बारिश के वक्त भूस्खलन और नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने का खतरा होता है.
केंद्र सरकार के बजट से पहले PM मोदी से मिलेंगे CM सुक्खू, बोले- 'राज्य से जुड़े हुए मुद्दे...'