Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में बीते लंबे वक्त से बर्फबारी और बारिश नहीं हुई है. पहाड़ी राज्य के लोग लंबे वक्त से शुष्क ठंड की मार झेल रहे हैं. इसका असर हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबार और सेब बागवानी पर भी पड़ा है. बीते 24 घंटे में भी हिमाचल प्रदेश का मौसम शुष्क ही बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 25 जनवरी से मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि 25 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है.
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद तीन दिन तक मौसम खराब बने रहने का अनुमान है. इस दौरान हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होगी. इसके अलावा मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादा नहीं होगा. ऐसे में कम ही बर्फबारी और बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक फिलहाल लोगों को शुष्क ठंड का ही प्रकोप झेलना पड़ेगा.
कुकुमसेरी में दर्ज किए गए -8.1 डिग्री सेल्सियस
हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पिछले दिनों तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहे थे, लेकिन अब अधिकतम तापमान भी सामान्य पर आ गए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में -8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस भुंतर में दर्ज किया गया. इसके अलावा बीते 24 घंटे ने कांगड़ा, सुंदरनगर, मंडी और ऊना में कोहरा छाया रहा. यहां विजिबिलिटी 500 मीटर तक रही. ऊना और बिलासपुर जिला के लोगों को शीत लहर के प्रकोप का सामना करना पड़ा है.
कहां कितना डिग्री तापमान?
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक कल्पा में न्यूनतम तापमान -3.4, शिमला में 2.4, भुंतर में 0.4, धर्मशाला में 4.4, ऊना में 2.6, नाहन में 4.9, पालमपुर में 2.5, मनाली में -0.7, सोलन में -0.2, कांगड़ा में 2.8, मंडी में 0.2, बिलासपुर में 2.0, कुफरी में 0.1, नारकंडा में -1.3 और रिकांगपिओ में 0.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: हिमाचल के इन चार जिलों में बर्फबारी का अलर्ट, जानें- कब करवट लेगा मौसम?