Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए अगले 36 घंटे मुश्किलों से भरे रहने वाले हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के 10 जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले 36 घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.


दो अगस्त की शाम तक खराब रहेगा मौसम


इससे पहले मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सिर्फ जिला सिरमौर और जिला कांगड़ा के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. अब यह ऑरेंज अलर्ट 10 जिलों के लिए जारी कर दिया गया है. दो अगस्त की शाम 6 बजे तक यह अलर्ट जारी रहेगा. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत बारिश होने का पूर्वानुमान है. इस दौरान भूस्खलन के साथ नदी-नालों में जलस्तर भी बढ़ सकता है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. 


27 जून से लेकर अब तक 124 लोगों की मौत


हिमाचल प्रदेश में 27 जून से लेकर अब तक 124 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा जिला कांगड़ा में 23 लोगों की जान गई है. मानव जीवन का यह नुकसान बारिश के दौरान हुई प्राकृतिक घटनाओं में हुआ है. हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में नौ, चंबा में आठ, हमीरपुर में पांच, कुल्लू में 10, किन्नौर में पांच, लाहौल स्पीति में एक, मंडी और शिमला में 14-14 सिरमौर में 11, सोलन में 15 और ऊना में नौ लोगों की जान गई है. इनमें 62 मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुई हैं.


इसके अलावा राज्य में हुई अलग-अलग आपदा की घटनाओं में 230 लोग घायल भी हुए. इन घटनाओं में चार लोग अब भी लापता हैं. इनमें दो कल्लू, एक शिमला और एक लाहौल स्पीति का व्यक्ति शामिल है. राज्य में अब तक 83 पशुओं की भी जान जा चुकी है. इनमें चंबा में 14, हमीरपुर में दो, कांगड़ा में नौ, किन्नौर में छह, कुल्लू में 23, मंडी में 12, सोलन में एक, ऊना में चार और सिरमौर में 12 पशु शामिल हैं.