Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश की वजह से भारी तबाही का मंजर देखने को मिला. प्रदेश भर के कई इलाकों में अभी बारिश का दौर जारी है. इसकी वजह से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से अब भी 323 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. इसके अलावा नेशनल हाईवे- 505 भी लोसर तक बाधित पड़ा हुआ है.


प्रदेश में 397 स्थानों पर बिजली सेवा ठप
जिला चंबा में 23 कांगड़ा में 6, किन्नौर में 13, कुल्लू में 89, लाहौल स्पीति में 1 नेशनल हाईवे, मंडी में 54 सड़कें, शिमला में 119, सिरमौर में 14 सोलन में चार और ऊना में एक सड़क बाधित है. इसके अलावा प्रदेश भर में 397 स्थानों पर बिजली सेवा बाधित हुई है. इसमें सबसे ज्यादा जिला कुल्लू में 277 और शिमला में 116 बिजली आपूर्ति ठप है. प्रदेश भर में 78 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं. इनमें सबसे ज्यादा पेयजल योजनाएं जिला शिमला में 72 योजनाएं प्रभावित हैं.


जुलाई महीने में टूटे बारिश के रिकॉर्ड
हिमाचल प्रदेश में जुलाई में सामान्य से 76 प्रतिशत अधिक बादल बरसे. इस महीने 454.9 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य 260.8 मिमी रहती है. साल 2004 के बाद यह सबसे ज्यादा बारिश है. शिमला जिला में सामान्य से 187 फीसदी अधिक बादल बरसे. जुलाई महीने में प्रदेश में सबसे ज्यादा 206 फीसदी बारिश किन्नौर जिला में हुई. किन्नौर में सामान्य वर्षा 64.2 मिमी होती है, जो इस बार अब तक 196.6 मिमी दर्ज की गई है.


कुल्लू के स्कूलों की 5 अगस्त तक छुट्टियां
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 5 अगस्त तक कई भागों में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. 2-3 अगस्त के लिए कुछ भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिला कुल्लू के सभी सरकारी और निजी स्कूल 5 अगस्त तक बंद रहेंगे. कुल्लू के डीसी आशुतोष गर्ग ने बताया कि भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के चलते सड़कें बंद होने और पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते स्कूलों की छुट्टी करने का फैसला लिया गया है.


यह भी पढ़ें: Himachal News: शिमला के बाढ़ प्रभावित इलाकों पर जयराम ठाकुर ने दिया बयान, बोले- 'हमारे सरकार में भी बारिश हुई थी लेकिन...'