Himachal Heavy Rains: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश कहर ढा रही है. भारी बारिश की वजह से ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ गया है. वहीं दूसरी तरफ कुल्लू में गुरुवार सुबह एक इमारत ढह गई और पार्वती नदी में बह गई. इसके अलावा शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड में बादल फटने से 19 लोग लापता हैं. 20 से ज्यादा मकान जमींदोज हो चुके हैं. कई गाड़ियां भी पानी में बह गईं. एसडीआरएफ की टीमें लोगों को खोजने और रेस्कयू ऑपरेशन में जुटी हैं. कुल्लू और मंडी जिले में भी बादल फटने की घटना सामने आई है.
आज भी भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने गुरुवार को हिमाचल के किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की. इसके साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. प्रदेश में बारिश का दौर 6 अगस्त तक जारी रहने वाला है. मौसम विभाग की तरफ से तेज हवाओं की वजह से निचले इलाकों के कच्चे मकानों में भी नुकसान पहुंचने की चेतावनी दी गई है.
वहीं मैजिस्ट्रेट के आदेश के बाद कुल्लू जिले बंजार सब-डिवीजन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी शैक्षणिक संस्थानों में एक अगस्त को बंद रहेंगे. मंडी जिले में भी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है. बता दें कि हिमाचल में 27 जून से अब तक 124 लोगों की मौत हो चुकी है. कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 23 लोगों की मौत हुई है.
भूस्खलन की चपेट में आये श्रद्धालुओं
वहीं चंबा में मणिमहेश यात्रा पर जा रहे 14 श्रद्धालुओं का एक दल भी भूस्खलन की चपेट में आ गया. इसकी वजह से 5 महिला श्रद्धालु घायल हो गई. एक महिला की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. घायलों को चम्बा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
भारी बारिश के बाद ब्यास नदी ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. ब्यास नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. पंचवक्त्र महादेव मंदिर एक बार फिर पानी में डूबने लगा है. इसके अलावा कुल्लू जिले के मणिकर्ण में मलाणा गांव में पावर प्रोजेक्ट का डैम टूट भी टूट गया है, जिससे घाटी में बाढ़ आ गई है.
यह भी पढ़ें: Himachal Cloudburst: शिमला और मंडी में फटा बादल, एक की मौत, 30 लोग लापता