Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में दो दिनों तक मौसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक रविवार और सोमवार को राज्य के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहेगा. मंगलवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा और दो दिन तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश होगी.


मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार और बुधवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. अगस्त महीने के अंत में भी मौसम साफ ही बना रहेगा. इस साल मानसून सीजन की बात करें, तो अब तक मानसून के दौरान सामान्य से कम बारिश हुई है. इस सीजन में 23 फ़ीसदी कम बारिश दर्ज की गई है.


सोलन में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज


बीते 24 घंटे की बात करें, तो सोलन में 36.8, धर्मशाला में 28.2, कसौली में 25.6, बीबीएमबी में 20.2, ऊना में 16.2 और मंडी में 11.8 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा रिकांगपिओ में 35.19 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली.


कांगड़ा, सुंदरनगर और शिमला में लोगों को तूफान का भी सामना करना पड़ा. कुकुमसेरी में सबसे कम 12.0 डिग्री न्यूनतम तापमान और बिलासपुर में सबसे ज्यादा 34.4 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.


धौलाकुआं में 34.4 अधिकतम तापमान दर्ज 


बीते 24 घंटे में चंबा में 32.7, धर्मशाला में 29.0, कांगड़ा में 33.3, पालमपुर में 26.0, देहरा में 30.0, हमीरपुर में 32.4, ऊना में 32.8, मंडी में 30.6, सुंदरनगर में 32.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.


वहीं, वबिलासपुर में 34.4, मशोबरा में 22.9, कुफरी में 18.3, सोलन में 29.0, नाहन में 29.4, धौलाकुआं में 34.4, पांवटा साहिब में 31.0, सैंज में 28.0 और जुब्बड़हट्टी में 25.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.


मानसून के दौरान कुल 247 लोगों की मौत


हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान कई अलग-अलग घटनाओं में 27 जून से लेकर अब तक कुल 247 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इनमें 107 लोगों की मौत अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में हुई. प्रदेश में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में 374 लोग घायल हुए.


इसके अलावा कुल 59 पक्के घर और 76 कच्चे घर क्षतिग्रस्त हुए. राज्य में 109 पक्के घर और 307 कच्चे घर आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है. राज्य में 57 दुकानों, 31 लेबर शेड और 415 पशु घरों को नुकसान पहुंचा.


ये भी पढ़ें: हिमाचल में दो महीने के अंदर सड़क दुर्घटनाओं में 107 लोगों की मौत, इस जिले में हुआ सबसे ज्यादा नुकसान?