Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में बुधवार देर रात एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जिला ऊना, कुल्लू, लाहौल स्पीति, सिरमौर और शिमला की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी.
इस दौरान कई इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 23 जनवरी को कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. 24 और 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और सिरमौर के निचले इलाकों में शीत लहर के साथ कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी की शाम यानी आज हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसका असर 23 जनवरी की शाम तक देखने को मिलेगा. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला, सिरमौर, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल स्पीति में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. जिला ऊना, चंबा, बिलासपुर और हमीरपुर में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की जाएगी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी कर किया गया है.
मैदानी इलाकों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 30 जनवरी देर शाम के बाद प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. इसी के साथ प्रदेश के निचले जिलों ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में शीत लहर और सुबह के वक्त कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 24-25 जनवरी को शीत लहर और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें: जल्दी पैसा कमाने का लालच पड़ा भारी! गेमिंग एप पर शख्स ने लुटा दी 30 लाख रुपये की रकम