Himachal Weather Today: हिमाचल में 6 दिन तक बारिश के साथ बर्फबारी के आसार, फसलों को भी होगा भारी नुकसान
Himachal Snowfall Alert: हिमाचल प्रदेश में बैक टू बैक दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है. पहला पश्चिमी विक्षोक्ष 2 अप्रैल को और दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 4 अप्रैल को प्रदेश में बन रहा है.
Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में इस हफ्ते मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश में दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज बदलेगा. प्रदेश में बारिश के साथ बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है. पहला पश्चिमी विक्षोभ 2 अप्रैल को और दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 4 अप्रैल को एक्टिव होगा.
पश्चिमी विक्षोभ के असर से ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. निचले इलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश-बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया है.
बर्फबारी और बारिश के साथ पड़ेंगे ओले
मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि आने वाले छह दिनों के भीतर हिमाचल प्रदेश में बैक टू बैक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे. उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम का मिजाज बदलेगा. 2 अप्रैल के बाद ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. प्रदेश के निचले इलाकों और मध्यवर्ती इलाकों में भी बारिश के साथ-साथ ओले गिरने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 4 अप्रैल के बाद सक्रिय होगा.
पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में 4-5 और 6 अप्रैल को बारिश और बर्फबारी होने की भी संभावना है. मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि मौसम परिवर्तन का असर न्यूनतम तापमान पर भी देखने को मिलेगा. हालांकि दोपहर में प्रदेश के अंदर तापमान सामान्य बने रहेंगे.
एक हफ्ते दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा
बीते कई दिनों से हिमाचल प्रदेश का मौसम खराब बना रहा था. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई. बर्फबारी और बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है. आने वाले सप्ताह में भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान सामान्य से कम दर्ज किए जाएंगे. बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई ओलावृष्टि की वजह से फसलों को भी नुकसान हुआ है.
पूर्व CM प्रेम कुमार धूमल से मिले जयराम ठाकुर, पैर छूकर लिया आशीर्वाद और किया बड़ा दावा