Himachal Weather: हिमाचल में अगले तीन दिन मौसम रहेगा खराब, चमक-गरज के साथ बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी
Weather Update: हिमाचल प्रदेश में दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है. एक पश्चिमी विक्षोभ आज की रात से एक्टिव हो जायेगा. दूसरा पश्चिमी विक्षोभ का असर 4 अप्रैल को दिखायी देगा.
Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में मार्च महीने के दौरान सामान्य से 24 फीसदी अधिक बादल बरसे. मार्च को प्री-मानसून सीजन (मार्च-अप्रैल-मई) का पहला महीना माना जाता है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अप्रैल के पहले हफ्ते में भी बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.
2 अप्रैल की रात से हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल जायेगा. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है. तीन, चार और पांच अप्रैल को भी बारिश के साथ ओले पड़ेंगे. मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में बारिश, गर्जन और बिजली कड़कने का अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल का मौसम कब होगा साफ?
मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम खराब रहेगा. 3, 4 और 5 अप्रैल को बारिश, गर्जन और बिजली कड़कने की संभावना है. 4 अप्रैल को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है. दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के असर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. 7 अप्रैल के बाद से प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.
सामान्य से कम दर्ज हो रहा तापमान
संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटों में तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड किये गये. ऊना में सबसे अधिक तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शिमला का तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस, मनाली का तापमान11.9 डिग्री सेल्सियस और बिलासपुर का तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस रहा.
कल भी बादल छाए रहने की वजह से पारा लुढ़क गया था. 3 अप्रैल के बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता में तापमान सामान्य रहेगा. बारिश वाले क्षेत्रों में पारा लुढ़क सकता है. मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिनों तक बाहर निकलने से पहले मौसम का अपडेट लेने की अपील की गयी है.
संजय अवस्थी ने संभाला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार, कहा- 'जिम्मेदारी के साथ चुनौती भी...'