Snowfall in Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला बर्फबारी से गुलजार है. क्रिसमस से पहले शिमला में हुई बर्फबारी से सैलानी उत्साहित हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें, तो सोमवार रात को भी शिमला में बर्फबारी जारी रहने का पूर्वानुमान है. शिमला पहुंचे सैलानी यहां हो रही बर्फबारी का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. यह बर्फबारी हिमाचल प्रदेश के सेब बागवानों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी. हालांकि यह बर्फबारी अपने साथ सिर्फ राहत ही नहीं, बल्कि आफत भी लेकर आई है. बर्फबारी की वजह से सड़कों पर गाड़ियां स्किड हो रही हैं. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.
शिमला पहुंचे सैलानी उत्साहित
शिमला में जैसे ही सोमवार सुबह बर्फबारी का दौर शुरू हुआ, तो इससे यहां पहुंचे सैलानियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. गाजियाबाद से शिमला घूमने के लिए पवन कुमार ने कहा कि पहले मनाली और अब शिमला में भी उन्हें बर्फबारी का मजा मिला है. क्रिसमस से पहले हुई इस बर्फबारी ने यहां घूमने का मजा और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. पंजाब से आए गुरमीत सिंह ने कहा कि वे बीते तीन सालों से शिमला घूमने के लिए आ रहे हैं, लेकिन बर्फबारी पहली बार देखने के लिए मिली है. ऐसे में इस बार उनका शिमला आना सफल हो गया.
इन इलाकों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि जिला ऊना, बिलासपुर, मंडी और चंबा के लिए आने वाले चार दिनों तक शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मंडी और बिलासपुर जिला के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का भी अनुमान है. इसके अलावा शिमला में हो रही बर्फबारी सोमवार रात तक जारी रह सकती है. राज्य के कई हिस्सों में ठंड की वजह से पाला भी गिरेगा.
व्हाइट क्रिसमस को लेकर क्या है अपडेट?
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में तापमान माइनस में है. जहां एक तरफ हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. तो वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश का क्रम जारी है. हालांकि मंगलवार से सिर्फ लाहौल स्पीति में ही बर्फबारी का पूर्वानुमान है. शिमला में व्हाइट क्रिसमस की उम्मीद इस बार भी पूरी नहीं हो सकेगी. मंगलवार से गुरुवार तक मौसम साफ बने रहने के बाद शुक्रवार 27 दिसंबर को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा.
इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में कड़ाके सर्दी, पाइपों और नदियों में जम गया पानी, 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट