Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण जान माल की क्षति हुई है. शुक्रवार शाम तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 186 लोगों की मौत हो गयी है और 28 लापता बताये गये हैं. अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 27 जून को मानसून ने दस्तक दे दी थी. बारिश के कारण भूस्खलन से सड़कों को बंद करना पड़ा है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कुल 27 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी है.
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार पिछले 24 घंटों में अलग-अलग जगहों पर बारिश हुई है. सबसे अधिक 84.2 मिमी बरसात नैना देवी में हुई. दूसरे नंबर पर रायपुर मैदान में 51.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. ओलिंडा में 28.6 मिमी और ऊना में 23.4 मिमी में बारिश हुई. एसईओसी ने बताया कि बारिश के कारण कांगड़ा में सबसे अधिक सड़कें प्रभावित हुई हैं. 10 सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया गया है.
बारिश के कारण राज्य की कुल 27 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप
मंडी और सिरमौर में सात-सात, कुल्लू में दो और शिमला जिले में एक सड़क पर यातायात बाधित है. एसईओसी के मुताबिक राज्य में बारिश ने बिजली परियोजनाओं को भी प्रभावित किया है. 131 बिजली आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं. मौसम विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश का अपडेट दिया. रिपोर्ट के मुताबिक मानसून के मौसम में एक जून से अब तक 18 प्रतिशत कम बारिश हुई.
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 732.1 मिमी औसत बारिश का अनुमान लगाया गया था. औसत के मुकाबले 597.9 मिमी बारिश हुई. हिमाचल प्रदेश में 27 जून को मानसून प्रवेश कर गया था. मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के कारण राज्य को 1,360 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. शुक्रवार शाम तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 186 जान चली गयी. फिलहाल 28 लापता लोगों की तलाश काम जारी है.
ये भी पढ़ें-
शिमला में 'देवभूमि संघर्ष समिति' का प्रदर्शन, संजौली मस्जिद के हिस्से को सील करने की मांग