Himachal: हिमाचल में और गिरेगा तापमान, बारिश के साथ होगा हिमपात, IMD ने जारी किया अलर्ट
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में नवंबर की समाप्ति तक ठंड और बढ़ने के आसार हैं और दिसंबर आते-आते शीतलहर शुरू हो जाएगी. यहां कई स्थानों पर बर्फबारी के आसार जताए गए हैं.
![Himachal: हिमाचल में और गिरेगा तापमान, बारिश के साथ होगा हिमपात, IMD ने जारी किया अलर्ट Himachal Weather Update IMD Alerts for Snowfall Heavy Rain in state including Shimla Himachal: हिमाचल में और गिरेगा तापमान, बारिश के साथ होगा हिमपात, IMD ने जारी किया अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/23/f3586cd5fd3563f85d106b543c36918b1700744179896490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh News: ठंड के दस्तक देते ही पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हिमपात (Snowfall) और बारिश के आसार बनने लगे हैं. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि हिमपात के दौरान हिमाचल के कुछ शहरों में पर्यटकों की भीड़ देखी जाती है जो इस मौसम में विशेषकर बर्फबारी का आनंद लेने के लिए आते हैं और यहां के होटल के साथ ही होमस्टे भी पर्यटकों से भरा रहता है.
मौसम विभाग के मुताबिक 25 नवंबर की रात से राज्य में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो जाएगा जिसके कारण मौसम में बदलाव होगा और फिर 27 नवंबर से बर्फबारी शुरू होगी. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बर्फबारी के साथ ही शीतलहर का भी प्रभाव देखने को मिलेगा. इस दौरान मैदानी और निचले इलाकों में भी बर्फबारी के आसार हैं. उधर, 27 से 29 नवंबर के बीच बर्फबारी के साथ ही बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply
इन लोगों को किया गया है अलर्ट
चूंकि हिमाचल में पर्यटन के लिहाज से अलग-अलग राज्यों लोगों के आने का सिलसिला सालों भर बना रहता है. ऐसे में मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों से गुजरने वाले लोगों से खास अहतियात बरतने की अपील की है जो कि बसों में सफर करते हैं.
हिमाचल में कई स्थानों पर तापमान
वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो राज्य के अलग-अलग हिस्से में 2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 11 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. शिमला में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री, चंबा में 7.1, मनाली में 3.1, सोलन में 4.8, पालमपुर में 6.5 और धर्मशाला में 9.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, केलांग में न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री नीचे और समधो में माइनस 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बता दें कि हिमाचल ने इस साल मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदा को झेला है जब बारिश और भूस्खलन से जानमाल की हानि हुई. राज्य को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और कई लोग बेघर हो गए.
ये भी पढ़ें- HP News: हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों को मिलेगा DA हाइक और फाइव-डे वर्क? सीएम सुक्खू ने दिया जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)