Himachal Pradesh Weather Update: देश भर में अब भी गर्मी का प्रकोप जारी है. बीते दिनों पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी भारी गर्मी पड़ी. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्से हीटवेव की चपेट में आने से लोग गर्मी से परेशान दिखे. आलम यह था कि पहाड़ों की रानी शिमला में भी लोगों को हीट वेव से दो-चार होना पड़ा. हालांकि, अब हिमाचल की जनता को हीट वेव से निजात मिल गई है. आने वाले दिनों में प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान सामान्य बने रहने का अनुमान है. इस दौरान मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री के आसपास तक पहुंच सकता है.
हिमाचल में कब दस्तक देगा मानसून?
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश को हीटवेव से निजात मिल चुकी है. आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों में मौसम साफ बने रहने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि 20 जून के बाद प्रदेश में अच्छी खासी बारिश होने के आसार हैं. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि अब तक के ट्रेंड के मुताबिक, इस बार हिमाचल प्रदेश में मानसून के वक्त पर पहुंचने की संभावना है. प्रदेश में मानसून 20 जून से 22 जून के आसपास पहुंच सकता है. आने वाले दिनों में इसमें बदलाव भी हो सकता है, लेकिन फिलहाल वक्त पर मानसून के हिमाचल पहुंचने की संभावना है.
हिमाचल में कैसा रहा पारा?
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को डलहौजी में 28.3 डिग्री, चंबा में 35.4 डिग्री, धर्मशाला में 32.4 डिग्री, शिमला में 26.4 डिग्री, मनाली में 23.7 डिग्री, केलांग में 16.7 डिग्री, ऊना में 40.4 डिग्री और कसौली में 31.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसी तरह सोलन में 32.0 डिग्री, नाहन में 34.0 डिग्री, धौलाकुआं में 38.8 डिग्री, सुंदरनगर में 36.0 डिग्री और मंडी में 34.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का मामला, विक्रमादित्य सिंह बोले- 'इस तरीके की कोई भी घटना...'