Himachal Pradesh Snowfall: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का क्रम जारी है. कई इलाकों में एक फीट तक की बर्फबारी हो चुकी है. बर्फबारी की वजह से तापमान माइनस तक लुढ़क गया है. आने वाले 24 घंटे में भी बर्फबारी और बारिश का क्रम जारी रहने का पूर्वानुमान है. 


बर्फ की वजह से आवाजाही पर असर


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार के मुताबिक, अगले 24 घंटों में किन्नौर, शिमला, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल और स्पीति में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है.






शिमला की ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी की वजह से कई सड़कों पर फिसलन बढ़ी है और गाड़ियों की आवाजाही को रोका गया है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. आपात स्थिति में 112 डायल कर मदद ली जा सकती है.


हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी और बारिश पश्चिमी विक्षोभ का परिणाम है. प्रदेश में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए सैलानी बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. बर्फबारी से न सिर्फ सैलानी खुश हैं, बल्कि राज्य की पर्यटन कारोबारी का भी इसका फायदा मिल रहा है. इसी तरह सेब बागवानों और अन्य किसानों के लिए भी बर्फ लाभकारी है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश और बर्फबारी होगी. यह बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.