Himachal Pradesh Weather Update: क्रिसमस (Christmas) और नए साल के मौके पर हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर दूर-दूर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. यहां आने वाले पर्यटकों को बर्फबारी का खासा इंतजार रहता है. हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से बारिश (Rain) और बर्फबारी नहीं हुई है. ऐसे में स्थानीय लोगों को भी इसका इंतजार है. शिमला (Shimla) मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 26 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके बाद हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है.


मौसम विभाग के अनुसार किन्नौर, लाहौल-स्पीति और शिमला के ऊपरी इलाके बर्फबारी हो सकती है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 28 दिसंबर को भी एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके बाद मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में मंडी, सिरमौर, कांगड़ा और ऊंचाई वाले इलाकों में लाहौल-स्पीति, किन्नौर और शिमला के ऊपरी इलाके शामिल हैं. पश्चिमी विक्षोभ के चलते नए साल के मौके पर बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों और स्थानीय लोगों की इच्छा पूरी हो सकती है.


नए साल पर भारी संख्या में हिमाचल आते हैं पर्यटक
हिमाचल प्रदेश एक पर्यटन राज्य है. प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन का 4.3 फ़ीसदी हिस्सा है. क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए यहां देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं. हिमाचल के शिमला, धर्मशाला, चंबा, कुल्लू और मनाली में पर्यटक बड़ी संख्या में जश्न मनाने के लिए पहुंचते हैं. पश्चिमी विक्षोभ के चलते बर्फबारी की संभावना पर्यटकों के जश्न में चार चांद लगा सकती है. हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों को भी खासा फायदा होगा.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: हिमाचल में एक्शन मोड में सुक्खू सरकार, अलग-अलग विभागों के 307 कार्यालय किए बंद