Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं, अगले तीन दिनों तक जिला कांगड़ा, मंडी और चंबा के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 


28 अगस्त को जिला सिरमौर में भारी बारिश होने की संभावना है. 29 अगस्त को जिला ऊना और जिला बिलासपुर में भी भारी बारिश देखने को मिलेगी. सभी जिलों के लिए मौसम विज्ञान की तरफ से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.


कब होगी मानसून की विदाई?


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश भी देखने को मिलेगी. 


वैज्ञानिक शोभित ने बताया कि हिमाचल प्रदेश से मानसून को रवाना होने में अभी वक्त लगेगा. अमूमन प्रदेश से मानसून 15 सितंबर के बाद या सितंबर महीने के अंत में रवाना होता है. मानसून के जाने में अभी करीब तीन हफ्ते का वक्त है. इस दौरान प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. 


कहां हुई कितनी बारिश?


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक बीते 24 घंटे में काहू में सबसे ज्यादा 84.0 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा जुब्बड़हट्टी में 83.0, कंडाघाट में 80.6, कुफरी में 73.0, धर्मपुर में 69.0, शिमला में 62.8, चौपाल में 42.6, सोलन में 42.4 और नगरोटा सूरियां में 42.2 मिलीमीटर बारिश हुई. 


कांगड़ा, सुंदर नगर, भुंतर, जोत और शिमला में लोगों को तूफान का भी सामना करना पड़ा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक तीन दिन तक भारी बारिश होगी और 30 अगस्त से मौसम साफ बने रहने का अनुमान है.


कैसा रहेगा हिमाचल का तापमान? 


हिमाचल प्रदेश में आने वाले छह से सात दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य रहने वाले है. 27 अगस्त को शिमला में 14.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. 


इसके अलावा सुंदरनगर में 20.2, भुंतर में 20, कल्पा में 13, धर्मशाला में 18.5, ऊना में 21.2, पालमपुर में 18.5, मनाली में 16.9, कांगड़ा में 21.2, मंडी में 20.3, बिलासपुर में 22.3, हमीरपुर में 22.9, चंबा में 20.9 डिग्री औसतन तापमान दर्ज किया गया.


ये भी पढ़ें: हिमाचल में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सदन में हंगामा, विधानसभा से विपक्ष ने किया वॉक आउट