Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में बीते 48 घंटे में भारी बर्फबारी हुई. इसके अलावा मैदानी इलाकों में भी बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है. जनवरी महीने में लंबे वक्त से चल रहे शुष्क मौसम से लोगों को निजात मिली. वहीं, लोगों ने जमकर बर्फबारी का मजा भी लिया. यह बर्फबारी सेब बागवानी के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण थी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, अब हिमाचल प्रदेश में आने वाले चार से पांच दिन तक मौसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि इस दौरान प्रदेश के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है.


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बीते 48 घंटे में मंडी, कुल्लू और शिमला में सबसे ज्यादा बर्फबारी हुई. इसके अलावा किन्नौर और लाहौल स्पीति में तुलनात्मक तौर पर कुछ काम बर्फबारी दर्ज की गई है. डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में अब मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. उन्होंने बताया कि फरवरी महीने में अभी बर्फबारी के एक से दो स्पेल और आने की संभावना है. 






कहां कितनी हुई बर्फबारी?


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में खदराला में 30 सेंटीमीटर, मनाली में 23.6 सेंटीमीटर, नारकंडा में 20 सेंटीमीटर, गोंदला में 16.5 सेंटीमीटर, केलांग में 15.2 सेंटीमीटर, शिलारु में 15 सेंटीमीटर, कुफरी में 10 सेंटीमीटर, सांगला में 8.2 सेंटीमीटर, कुमकुमसेरी में 7.1 सेंटीमीटर, कल्पा में 7.0 सेंटीमीटर और शिमला में 2.0 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. 


कहां कितनी बारिश हुई?


बीते 24 घंटे में सुंदर नगर में 6 सेंटीमीटर, करसोग में 6 सेंटीमीटर, जोगिंदर नगर में 5 सेंटीमीटर, सोलन में 6 सेंटीमीटर, बैजनाथ में 5 सेंटीमीटर, भुंतर में 5 सेंटीमीटर, भोरंज में 5 सेंटीमीटर, बंजार में 4 सेंटीमीटर, अर्की में 3 सेंटीमीटर, कंडाघाट में 2 सेंटीमीट और शिमला में 3 सेंटीमीटर बारिश हुई है.


ये भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल में बर्फबारी से 645 सड़कें और 4 NH बंद, 1416 जगहों पर बिजली बाधित