हिमाचल में अगले 12 घंटे बढ़ाएंगे परेशानी! भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
Himachal Rain News: हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. अगले 12 घंटों में भारी बारिश, बिजली गिरने और भूस्खलन की संभावना है. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.
![हिमाचल में अगले 12 घंटे बढ़ाएंगे परेशानी! भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी Himachal weather updateTrouble will increase in next 12 hours Orange alert issued heavy rain ann हिमाचल में अगले 12 घंटे बढ़ाएंगे परेशानी! भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/19/5c8b7dbad8e560860e23f972dcb230131724074163506304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Weather News: हिमाचल प्रदेश में आने वाले 12 घंटे आम लोगों की परेशानी बढ़ा सकते हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, अगले 12 घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली, गरज व एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
अगले 12 घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली, गरज व एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) August 19, 2024
Issued by : IMD Shimla
Issued on : 19 Aug, 16:30
Validity Time : 19 Aug, 19:30 pic.twitter.com/zGwBQYAEZS
लोगों से एहतियात बरतने की अपील
भारी बारिश के दौरान पहाड़ों पर भूस्खलन की संभावना भी बढ़ जाती है. इसके अलावा भारी बारिश की वजह से नदी और नालों का जलस्तर भी बढ़ जाता है. ऐसे में राज्य सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. भारी बारिश के दौरान बादल फटने और फ्लैश फ्लड की संभावना भी रहती है. प्रशासन ने लोगों से बेवजह यात्रा न करने के लिए भी कहा है. इसके अलावा वक्त-वक्त पर जारी की जा रही एडवाइजरी पर भी नजर बनाए रखने की हिदायत दी गई है.
बारिश की वजह से 146 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से 146 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. जिला शिमला में सबसे ज्यादा 48 और जिला मंडी में 43 सड़कें बंद हैं. इसके अलावा 301 स्थान पर बिजली सेवा भी बाधित हैं और 20 जगह पर जल सेवा आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 22 अगस्त के बाद मौसम साफ हो सकता है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का समापन, इस फिल्म को मिला सर्वश्रेष्ठ फीचर का खिताब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)