Himachal News: हिमाचल प्रदेश में मौसम 19 जनवरी से एक बार फिर करवट लेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक वीरवार से हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी  (Snowfall) की संभावना है. 22 जनवरी से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) ने 22 जनवरी से 25 जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है. फिलहाल राजधानी शिमला समेत आसपास के इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है. शाम के वक्त मौसम करवट ले सकता है.


22 जनवरी से प्रभावी होगा पश्चिमी विक्षोभ
वही प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश (Rain) की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, मनाली, चंबा और शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Shimla) के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि 19 जनवरी से मौसम में फिर करवट लेगा. इसके बाद प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. डॉ. सुरेंद्र पॉल (Dr. Surendra Paul) ने बताया कि 22 से 25 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ प्रभावशाली तरीके से सक्रिय होगा. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने कहा कि प्रदेश में दिसंबर महीने में कम बारिश हुई है. केवल ऊंचाई वाले इलाकों में हुई. इसके अलावा निचले इलाकों में भी बारिश में कमी रिकॉर्ड की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने संभावना जताई है कि आने वाले हफ्ते में अच्छी बर्फबारी होगी, जिससे किसान बागवानों को फायदा होगा.


बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों को भी लाभ
विश्व भर में हिमाचल प्रदेश की पहचान पर्यटन राज्य (Tourism State) के रूप में है. प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का 4.3 फ़ीसदी हिस्सा है. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भी खासी भीड़ बढ़ जाती है. आने वाले हफ्ते में बर्फबारी की संभावना के बीच भारी संख्या में पर्यटक भी प्रमुख पर्यटन स्थलों का रुख करेंगे. इससे हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबारियों को भी खासा फायदा मिलेगा.


यह भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल सरकार ने CPS को नहीं दी फाइल को मंजूर करने का अधिकार, अब तक दो सचिव कैबिनेट में अटैच