Himachal Pradesh: हिमाचल सरकार प्रदेश के लोगों को बड़ी सुविधा देने जा रही है. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम (HRTC) के निदेशक मंडल की 155वीं बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी साझा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि हिमाचल जल्द ही सरकारी बसों में यात्रियों को डेबिट और क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा. मुकेश अग्निहोत्री के पास उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ परिवहन विभाग का भी प्रभार है.


उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के लोग अब जल्द ही कैशलेस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इसके साथ ही प्रदेश में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए डीजल से चलने वाली बसों को इलेक्ट्रिक बसों से बदला जाएगा. हिमाचल परिवहन निगम ने अगले 4 सालों में 1,932 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने का प्रस्ताव रखा है. जिसके तहत साल 2024-25 में हिमाचल परिवहन के बेड़े में 297 बसें और शामिल हो जाएगी. बसों की खरीद में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी. 


कहां-कहां बनेंगे इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन


इसके साथ उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल परिवहन निगम शिमला, हमीरपुर और नादौन में 11 स्थानों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रही है. इसके लिए हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड को 11.43 करोड़ रुपये जारी किए गए है. डिप्टी सीएम ने एचआरटीसी को प्रचार-प्रसार पर अधिक जोर देने के भी निर्देश दिए ताकि निगम से संबंधित सभी सूचनाएं और सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हो सके.


अयोध्या के लिए भी चलेंगी बसें


डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि दर्शन सेवा के तहत अयोध्या के लिए भी बस सेवा भी शुरू की जाएगी. जिसको लेकर अभी उत्तर प्रदेश सरकार से बातचीत चल रही है. पहले चरण में 6 बसें चलाने की योजना बनाई गई है. इसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से परमिट की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 


यह भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को शिमला के राम मंदिर में होगा अखंड पाठ, सूर्यास्त के बाद 1100 दीप फैलाएंगे प्रकाश