National Games 2023: गोवा में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की महिला कबड्डी टीम ने पहाड़ी राज्य का नाम रोशन किया है. 37वें राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल महिला कबड्डी टीम ने हरियाणा (Haryana) को जबरदस्त शिकस्त दी. हरियाणा के साथ हुए फाइनल मुकाबले में हिमाचल ने हरियाणा को 32-23 से हराया. इससे पहले सेमीफाइनल में हिमाचल महिला कबड्डी टीम ने पंजाब को हराया था. हिमाचल की बेटियों की इस बड़ी उपलब्धि से प्रदेश भर में खुशी का माहौल है.
गोवा में हरियाणा की टीम को शिकायत देने के बाद हिमाचल की बेटियों ने नाटी डालकर जश्न मनाया. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने हिमाचल प्रदेश की बेटियों की बड़ी उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी. मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए लिखा, "शानदार और स्वर्णिम विजय! हिमाचल की महिला कबड्डी टीम को गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई. हरियाणा के साथ हुए फाइनल मुकाबले में हिमाचल ने हरियाणा को 32-23 से शिकस्त दी.इस बार भी हिमाचल की बेटियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है. पूरी टीम ने अद्भुत जोश और उत्साह का प्रदर्शन किया, सभी को सफल भविष्य हेतु ढेरों शुभकामनाएं'.
हिमाचल की बेटियों ने लहराया जीत का झंड़ा
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने भी महिला कबड्डी टीम को इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई दी है. इससे पहले चीन में हुई एशियाई गेम्स में भी भारतीय महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया था. इस महिला कबड्डी टीम में हिमाचल प्रदेश की पांच खिलाड़ी शामिल थी. अब नेशनल गेम्स में हरियाणा की टीम को हिमाचल की बेटियों ने मात दी है. यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है. चूंकि हरियाणा देशभर में हरियाणा की पहचान खेल राज्य के रूप में है. हिमाचल प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं भी कम हैं. बावजूद इसके पहाड़ी राज्य की बेटियों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
ये भी पढ़ें: CM Sukhu Health Update: हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू की सेहत में सुधार, दो दिन में वापस लौटेंगे शिमला