Himachal: राहुल गांधी के समर्थन में प्रोटेस्ट, शामिल नहीं हुए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता, 112 पदाधिकारियों पर एक्शन
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के पदों से हटाए गए ज्यादातर युवा नेता होलीलॉज के करीबी हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नजदीकी महेश ठाकुर को भी पद से हटा दिया गया है.
Rahul Gandhi Disqualified: दिल्ली (Delhi) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के समर्थन में हुए युवा कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल न होने पर पार्टी ने युवा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अमृतपाल सिंह लाली न युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यदुपति ठाकुर समेत 112 पदाधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया है.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से हुई कार्रवाई की जद में प्रदेश कार्यकारिणी के एक उपाध्यक्ष, 20 महासचिव, 29 सचिव और चार संयुक्त सचिव आए हैं. इस कार्रवाई में 47 विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त अध्यक्षों को उनके पद से हटा दिया गया है. पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी के बेटे रिंपल चौधरी को भी इस कार्रवाई के लपेटे में ले लिया गया है.
बड़े नेताओं के करीबी नेताओं को हटाया
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के पदों से हटाए गए ज्यादातर युवा नेता होलीलॉज के करीबी हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नजदीकी महेश ठाकुर को भी पद से हटा दिया गया है. दिल्ली में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद युवा कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में सभी युवा कांग्रेस पदाधिकारियों को शामिल होने के लिए कहा गया था. ये पदाधिकारी इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए. इसके बाद इन पर यह कार्रवाई की गई है.
इन नेताओं पर हुई कार्रवाई
भार मुक्त किए गए पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष रजनीश मेहता, महासचिव अंकुश ठाकुर, राहुल चौहान, बलविंद्र कंवर, देवेंद्र राजटा, दोरजे अंगरूप, कंवर सिंह,सौरभ कटोच, पंकज मिन्हास, राकेश कुमार, सचिव कंवर, सचिन ठाकुर, शशि कपूर, विजेंद्र पंडित, विनय हेटा, सौरभ शर्मा, विजय ठाकुर, विशाल नेगी और सुक्रांत भाटिया शामिल हैं. सचिवों में अजय राणा, अमृत सिंह, अरिकेश, आजाद गुमरा, अश्वनी शर्मा, दलीप सिंह चौहान, गगनदीप, हेमराज ठाकुर, इशान सिंघा, समलेश कुमार, करणजीत अत्री, कुलदीप ठाकुर, महेश्वर, मनीष चौहान, मनीष ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, नितिश कुमार, नितिश राणा, पंकज कपूर, पुनीत राणा, ऋषभ कौल, रितेश आजाद, रोहित सिंह, सचिन ठाकुर, तेजेंद्र ठाकुर, विकास लठ्ठ, विकास शर्मा, विक्रम सिंह ठाकुर और वीरेंद्र सिंह को हटाया गया है. इसके अलावा संयुक्त सचिव पद से नितिन हांगटा, पवन, प्रथम लखनपाल और समर सिंह राणा हटाए गए हैं.
Kangra Tea: हिमाचल की कांगड़ा चाय को मिला GI टैग, अब यूरोप के बाजारों तक फैलेगा स्वाद का जादू