Himachal News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान इलाके में प्रदेश के पढ़े-लिखे युवा प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं. यह युवा लंबित भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग उठा रहे हैं. राज्य सरकार से परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग उठा रहे यह अभ्यर्थी क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं. क्रमिक भूख हड़ताल यानी रोजाना चार से पांच अभ्यर्थी भूखे रहकर अपना विरोध जताते हैं. शिमला में रात के वक्त माइनस डिग्री तापमान के बावजूद इन युवाओं का हौसला ढीला नहीं पड़ रहा.
हिमाचल में युवा लंबित भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग उठा रहे हैं. यह युवा प्रदेश के अलग-अलग जिलों से शिमला पहुंचे हुए हैं. 9 फरवरी को अभ्यर्थियों ने सबसे पहले राज्य सचिवालय के बाहर डेरा डाला. इसके बाद स्थानीय प्रशासन और शिमला पुलिस ने इन्हें राज्य सचिवालय से चौड़ा मैदान में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के नजदीक शिफ्ट कर दिया. तब से लेकर अब तक यह युवा लगातार यहीं पर बैठे हुए हैं. अब तक यहां सरकार का कोई नुमाइंदा मुलाकात करने के लिए भी नहीं आया है. ठंड की वजह से कई युवाओं की तबीयत भी खराब हुई, जिन्हें इलाज के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज भर्ती करवाना पड़ा. इन युवाओं को दो वक्त के खाने का प्रबंध करने के लिए भी डोनेशन लेनी पड़ रही है.
डोनेशन लेकर हो रहा खाने का प्रबंध
इन अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन स्थल पर ही डोनेशन बॉक्स भी लगाया है. आने-जाने वाले लोग इस डोनेशन बॉक्स में छोटा-मोटा दान कर रहे हैं. इसके अलावा कई लोगों का सहयोग ऑनलाइन माध्यम से भी मिल रहा है. इसी के जरिए यह युवा दो वक्त के खाने का इंतजाम कर रहे हैं. इसके अलावा युवाओं को यहां गद्दे, रजाई और टेंट किराए पर लेने का खर्चा भी करना पड़ रहा है. लड़के तो जैसे तैसे पूरा दिन बिता रहे हैं, लेकिन लड़कियों के लिए यह समस्या और भी ज्यादा है. बावजूद इसके सभी मिलकर अपनी मांग पर अडिग नजर आ रहे हैं.
लंबित भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग
शिमला में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षित बेरोजगार युवाओं में पोस्ट कोड 977, 903, 962 817, 980 और 930 के अभ्यर्थी शामिल हैं. बेरोजगार युवाओं का कहना है कि सरकार ऐसे पोस्ट कोड का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करें, जिन पर कोई एफआईआर नहीं है. इसके अलावा जिन पोस्ट कोड में जांच चल रही है, उन पर भी सरकार कंडीशनल जॉइनिंग देने का काम पूरा करें. हिमाचल प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं का कहना है कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग थी. सभी बेरोजगार युवाओं ने दिल खोलकर कांग्रेस का साथ दिया.
जो वादा किया, वह निभाओ!
अब जब कांग्रेस सत्तासीन हो चुकी है, तो अपना वादा नहीं निभा रही है. युवाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सत्ता में आने से पहले जो वादा किया था, उसे निभाना चाहिए. सत्ता में आने के बाद भी अलग-अलग मंचों से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित करने की बात कर चुके हैं, लेकिन परिणाम है कि आता ही नहीं. युवाओं का कहना है कि मुख्यमंत्री कई बार उनके सामने से निकल गए, लेकिन उन्होंने मुलाकात करने के लिए अपना काफिला नहीं रोका. शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने तय किया है कि जब तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होते, तब तक वह यहां से नहीं हटेंगे.
ये भी पढ़ें: Himachal Weather: हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, इस दिन से बर्फबारी का पूर्वानुमान