Himachal: 22 दिनों से चल रही जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, सरकार से मिला भरोसा
Himachal Pradesh News: जिला परिषद कैडर कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मुलाकात की है. जिसके बाद कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है.
Zila Parishad Cader Himachal Pradesh: बीते करीब 22 दिनों से चल रही जिला परिषद कैडर कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल खत्म करने का फैसला ले लिया है. सोमवार (23 अक्टूबर) से यह सभी कर्मचारी वापस अपने काम पर लौट आएंगे. दो दिन पहले ही हड़ताल पर गए जिला परिषद कैडर के तहत आने वाले 167 जूनियर इंजीनियर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था. इसका असर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के रवैये को ढीला करने में अहम भूमिका निभाने वाला रहा.
बातचीत के बाद स्ट्राइक खत्म करने का फैसला
शनिवार (21 अक्टूबर) को जिला परिषद कैडर कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह (Anirudha Singh) से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली. इसके बाद जिला परिषद कैडर कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है. पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कर्मचारियों की मांग को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया है.
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) सरकार में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कर्मचारियों ने वार्ता के बाद हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की विलय की मांग में कई तकनीकी पेच है. प्रदेश की वित्तीय स्थिति भी अभी सही नहीं है. ऐसे में वे पहले ही चाह रहे थे कि कर्मचारी वापस अपने काम पर लौट आएं.
वापस रख लिए जाएंगे बर्खास्त कर्मचारी- अनिरुद्ध सिंह
कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि वे कर्मचारी से झूठ नहीं बोलना चाहते. ऐसे में उन्होंने कर्मचारियों को स्पष्ट किया है कि वह आने वाले वक्त में चरणबद्ध तरीके से कर्मचारियों की मांग को पूरा करेंगे. जिला परिषद कैडर कर्मचारी विभाग में विलय के साथ छठे वेतन आयोग के लाभ देने की मांग उठा रहे हैं. अनिरुद्ध सिंह ने कहा है कि बीते दिनों सरकार ने जिन 167 जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त किया है. उन्हें भी वापस काम पर रख लिया जाएगा. इसकी जानकारी सोमवार को ब्लॉक स्तर से मंगवा ली जाएगी. कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि वह खुद चाहते हैं कि जिला परिषद कैडर कर्मचारी की मांग पूरी हो जाए, लेकिन इसमें वक्त लगेगा.
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Politics: शांता कुमार ने बढ़ाई बीजेपी और कांग्रेस दोनों की ही परेशानी, दिया ये बड़ा बयान