Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में दो जनसभाओं को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं. उनकी पहली जनसभा नाहन और दूसरी जनसभा मंडी में होगी. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां जोरों पर है.
नाहन हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का गृह विधानसभा क्षेत्र है और यहां व्यवस्था की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधे पर है. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा है कि प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राज्य की जनता अपने प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए तैयार है.
चार दिन की चांदनी...- बिंदल
नाहन में हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने विपक्ष के गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''इंडिया गठबंधन चार दिन की चांदनी और फिर अंधेरी रात है. 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन का देश में कोई अस्तित्व नजर नहीं आएगा. हिमाचल प्रदेश में तो इंडिया गठबंधन का दूर-दूर तक कोई अस्तित्व पहले ही नहीं है.''
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार सवाल पूछा जाता है कि इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन होगा, लेकिन इसका जवाब आज तक नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के गठबंधन के पास तो कोई नेता ही नहीं है. बिंदल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 50 से भी कम सीट मिलेगी.
नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय- राजीव बिंदल
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है. पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश में विकास की राजनीति को जन्म दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जनहित में जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है. जनता ने प्रधानमंत्री के साथ ही चलने का मन बनाया हुआ है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बना बिलकुल तय है.
चार लोकसभा सीट पर चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव
हिमाचल प्रदेश में सभी चार लोकसभा सीट पर सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को चुनाव होगा. यहां लोकसभा की चार सीट में शिमला, हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा शामिल हैं. प्रदेश की चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव हैं. इनमें लाहौल स्पीति, धर्मशाला, सुजानपुर, बड़सर, गगरेट और कुटलैहड़ शामिल हैं.
लोकसभा सीट में इनके बीच मुख्य मुकाबला
• शिमला- सुरेश कश्यप (बीजेपी) विनोद सुल्तानपुरी (कांग्रेस)
• हमीरपुर- अनुराग ठाकुर (बीजेपी) सतपाल रायजादा (कांग्रेस)
• मंडी- कंगना रनौत (बीजेपी) विक्रमादित्य सिंह (कांग्रेस)
• कांगड़ा- डॉ. राजीव भारद्वाज (बीजेपी) आनंद शर्मा (कांग्रेस)