HP Cabinet Expansion: खत्म हुआ इंतजार, रविवार को होगा सीएम सुक्खू के मंत्रिमंडल का विस्तार
HP Cabinet Expansion News: मंत्रिमंडल विस्तार के लिए राजभवन में तैयारियां पूरी हो गई हैं. शनिवार शाम शिमला पहुंचने पर CM सुक्खू ने कहा कि अगर रविवार को शपथ न हुई, तो समारोह कुछ दिन के लिए टल सकता है.
HP Cabinet Expansion: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) के नेतृत्व में चल रही सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता साफ हो गया है. लंबी माथापच्ची और कई बार दिल्ली दौड़ के बाद अब आखिर मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार रविवार सुबह 10 बजे होना तय हुआ है. मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह शिमला स्थित राजभवन में होगा.
मुख्यमंत्री ने आलाकमान को सौंपी थी 10 विधायकों की सूची
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू धर्मशाला में चल रहे शीतकालीन सत्र के बीच सहित मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा के लिए दिल्ली रवाना हो गए थे. उन्होंने अपनी ओर से 10 विधायकों की सूची मंत्री पद के लिए सौंपी थी. वे सूची पर आलाकमान की मुहर का इंतजार कर रहे थे. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में सभी 10 सदस्य शपथ लेंगे या फिर कुछ मंत्री के पदों को खाली भी रखा जाएगा.
हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार के लिए राजभवन में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इससे पहले शनिवार देर शाम शिमला पहुंचने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि अगर रविवार को शपथ नहीं हुई, तो शपथ ग्रहण समारोह कुछ दिनों के लिए टल सकता है क्योंकि सोमवार से राहुकाल शुरू होगा.
नतीजे आने के एक महीने बाद मंत्रिमंडल विस्तार
अब केंद्रीय आलाकमान की तरफ से मुहर लगने के बाद रविवार के दिन शपथ ग्रहण समारोह पूरा होगा. दिलचस्प संयोग यह भी है कि 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे. अब ठीक एक महीने बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है. यही नहीं, रविवार के दिन ही मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की भी शपथ हुई थी. अब मंत्रिमंडल विस्तार भी रविवार के दिन ही पूरा हो रहा है.
यह हैं मंत्रियों के संभावित नाम
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में चंद्र कुमार, हर्ष चौहान, कर्नल धनीराम शांडिल, राजेश धर्माणी, जगत सिंह नेगी और विक्रमादित्य सिंह शामिल होंगे. इसके अलावा सुधीर शर्मा, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह, कुलदीप राठौर और राजिंदर राणा भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर शिमला में होगा राज्य स्तरीय समारोह, परेड में जम्मू-कश्मीर राइफल्स भी लेगी भाग