Shimla : हिमाचल बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता और श्री नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार धोखेबाज सरकार है. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने बड़े-बड़े दावे और वादे किए थे, लेकिन अब जनता देख रही है कि गारंटियों के नाम पर उनके साथ धोखा किया गया है.

 

गारंटियों को पूरा नहीं कर सकी कांग्रेस

 

रणधीर शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद अब कांग्रेस पार्टी नगर निगम शिमला चुनाव के लिए गारंटियों को लेकर आ रही है. कांग्रेस ने न तो विधानसभा चुनाव के वक्त दी गई गारंटियों को पूरा किया और न ही नगर निगम शिमला चुनाव के लिए दी गई गारंटियों को पूरा कर सकेगी. उन्होंने कहा कि आम जनता का भरोसा कांग्रेस से उठ चुका है. 

 

ओल्ड पेंशन स्कीम का क्या हुआ?

 

हिमाचल भाजपा के मुख्य प्रवक्ता शर्मा ने कहा कि सरकार ने पहली ही कैबिनेट में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली का वादा किया था, लेकिन अब तक यह वादा पूरा नहीं हो सका है. कर्मचारियों को सरकार ने 11 फीसदी डीए भी नहीं दिया. मुख्यमंत्री ने केवल तीन फीसदी डीए की घोषणा की.

 

कहां हैं महिलाओं के 1500 रुपए?

 

रणधीर शर्मा ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश की महिलाएं हर महीने 1500 रुपये का इंतजार कर रही हैं, लेकिन अब तक किसी के भी खाते में ये 1500 रुपये नहीं आए. आज प्रदेश की माताएं और बहनें खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहली कैबिनेट में एक लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन जिनके पास नौकरियां थीं, उनकी भी नौकरियां छीन ली गईं. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के बाद अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर सकी है.